Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna High Court lawyer commits suicide won battle against cancer but could not bear stress

पटना हाई कोर्ट के वकील ने किया सुसाइड, कैंसर से जंग जीत गए लेकिन तनाव नहीं झेल पाए

पटना हाई कोर्ट के एक वकील ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में वकील ने लिखा कि वह कैंसर की बीमारी से जंग जीत गए लेकिन मानसिक तनाव नहीं झेल पाए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
पटना हाई कोर्ट के वकील ने किया सुसाइड, कैंसर से जंग जीत गए लेकिन तनाव नहीं झेल पाए

पटना हाई कोर्ट के वकील रूपेश कुमार ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कैंसर से जंग जीत गए थे, लेकिन मानसिक तनाव नहीं झेल पाए। रूपेश की उम्र महज 29 साल थी। वह मूलरूप से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। अभी वह पटना में रह रहे थे। उन्होंने राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में सुसाइड किया।

वकील का शव उनके कमरे में ही फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें रूपेश ने आत्महत्या करने का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है। उन्होंने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने का जिक्र सुसाइड नोट में किया है

ये भी पढ़ें:पुलिस के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार; दो बहनों के शवों की क्या है मिस्ट्री?

सुसाइड नोट में लिखा है कि कैंसर की बीमारी से वह जंग जीत गए, लेकिन मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। दूसरी ओर, पटना के राजीव नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक) की टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें