Hindi Newsबिहार न्यूज़Papa is fit can remain CM for 5 more years Nitish son Nishant claims calls Tejashwi his younger brother

पापा फिट हैं, 5 साल और सीएम रह सकते हैं; नीतीश के बेटे निशांत का दावा, तेजस्वी को बताया छोटा भाई

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे पिता स्वस्थ हैं और वो अगले पांच साल तक राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
पापा फिट हैं, 5 साल और सीएम रह सकते हैं; नीतीश के बेटे निशांत का दावा, तेजस्वी को बताया छोटा भाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर लगातार सरकार को घेरने वाले विपक्ष को बेटे निशांत कुमार ने जवाब दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि मेरे पिता स्वस्थ हैं और वो अगले पांच साल तक राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। पिता जी ने पिछले 20 सालों से शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में बिहार के विकास के लिए काम किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होने तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताया। और कहा कि उनका स्नेह मिलता रहे।

सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने सूबे की जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील करता हूं, और कामना करता हूं कि मेरे पिता नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनें और वह राज्य के विकास के लिए काम करते रहें। हालांकि खुद के राजनीति में एंट्री के सवाल को निशांत कुमार टाल गए। उन्होने कहा कि जैसा बहुमत 2010 में एनडीए को मिला था, उससे भी बेहतर इस बार मिले।

ये भी पढ़ें:CM फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं, नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे; बोले बेटे निशांत
ये भी पढ़ें:नीतीश कुर्सी पर बैठे हैं, भाजपा और राजद वाले सटते-हटते हैं; बोले- गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें:पटना में निशांत को लेकर JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, दो मांगें भी रखी

निशांत ने कहा कि हम अपनी पार्टी (जेडीयू) के कार्यकर्ताओं को ये बताते है कि जो काम पिताजी ने बिहार के विकास में बीते 20 साल में किया, वो घर-घर जाकर लोगों को बताएं। जनता को बताएं कि 2005 से पहले बिहार क्या था, और 2005 के बाद बिहार में कितना विकास हुआ है। आंकड़ों के जरिए जनता तक सरकार के काम को बताएं। आपको बता दें बीते कई दिनों से निशांत कुमार के जेडीयू में एंट्री की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि अभी तक सियासत वो निशांत उतरे नहीं हैं। लेकिन निशांत कुमार सियासी चर्चा में जरूर बन हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें