Hindi Newsबिहार न्यूज़There is no confusion on CM face Nitish will be the next CM claims son Nishant Kumar

सीएम फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं, नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे; बेटे निशांत कुमार का दावा

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने दावा किया है कि एनडीए में सीएम फेस को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। पिता जी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि पिता जी की सेहत 100 फीसदी ठीक है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
सीएम फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं, नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे; बेटे निशांत कुमार का दावा

बिहार चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर जारी चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने साफ कर दिया है। पिता जी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। सीएम फेस को लेकर एनडीए में किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं है। उन्होने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ कर दिया है, कि 2025 में नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के चेहरा होंगे। इसलिए इस पर कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।

मीडिया से बातचीत के दौरान 225 सीटें जीतने के एनडीए के दावे पर निशांत ने कहा कि एनडीए को बड़ी जीत मिलेगी, और 225 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। हालांकि राजनीति में एंट्री के सवाल को निशांत टाल गए। वहीं नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि पिता जी की सेहत 100 फीसदी ठीक है। उनका स्वास्थ्य एकदम ठीक है। उन्होने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा, कि एनडीए को वर्ष 2010 से भी अधिक बहुमत से 2025 के चुनाव में जिताएं। नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास में लगे हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुर्सी पर बैठे हैं, भाजपा और राजद वाले सटते-हटते हैं; बोले- गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें:पटना में निशांत को लेकर JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, दो मांगें भी रखी
ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

आपको बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान पर बिहार बीजेपी को सफाई देनी पड़ी थी। जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी। वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात कही थी। दरअसल हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा। बीजेपी की विजय पताका हरियाणा, दिल्ली के बाद अब बिहार में फहराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें