Hindi Newsबिहार न्यूज़Panic due to firing in Madhubani bullets fired at 2 including Panchayat Samiti member condition critical

मधुबनी में फायरिंग से हड़कंप, पंचायत समिति सदस्य समेत 2 पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

मधुबनी जिले के जयनगर में बाइक सवार बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य सतो यादव समेत दो लोगों पर फायरिंग कर दी। चार राउंड से ज्यादा फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
मधुबनी में फायरिंग से हड़कंप, पंचायत समिति सदस्य समेत 2 पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

मधुबनी जिले के जयनगर के दुल्लीपट्टी के पास अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य सतो यादव समेत दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि सतो यादव उर्फ सत्यनारायण यादव और उनके साथ पप्पू यादव जयनगर से बाइक से अपने घर कुआढ़ कुवरटोल की ओर जा रहे थे। रास्ते में दुल्लीपट्टी के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने आगे से चार राउंड से ज्यादा फायरिंग कर दी। जिसमें बाइक चला रहे सतो यादव को दो गोली लगी है।

वहीं उसके साथ बाइक पर बैठे पप्पू यादव को हाथ में गोली लगी। अपराधियों गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर आए। तथा आननफानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि करीब चार की संख्या में अपराधियों द्वारा कुआढ़ निवासी सत्यनारायण यादव और पप्पू यादव को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:सुबह 10 साल की बच्ची से रेप, दोपहर में टीचर को गोली मारी; बिहार में क्या हो रहा

मधुबनी जिले के जयनगर के दुल्लीपट्टी के पास अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य सतो यादव समेत दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि सतो यादव उर्फ सत्यनारायण यादव और उनके साथ पप्पू यादव जयनगर से बाइक से अपने घर कुआढ़ कुवरटोल की ओर जा रहे थे। रास्ते में दुल्लीपट्टी के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने आगे से चार राउंड से ज्यादा फायरिंग कर दी। जिसमें बाइक चला रहे सतो यादव को दो गोली लगी है।

वहीं उसके साथ बाइक पर बैठे पप्पू यादव को हाथ में गोली लगी। अपराधियों गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर आए। तथा आननफानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि करीब चार की संख्या में अपराधियों द्वारा कुआढ़ निवासी सत्यनारायण यादव और पप्पू यादव को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

|#+|

इधर डीएसपी थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और तफ्तीश शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि इससे पहले शत्रुघ्न यादव गोली कांड में घायल सतो यादव आरोपित था। जो हाल में ही न्यायिक हिरासत पर बाहर आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें