Hindi Newsबिहार न्यूज़Newborn girl murdered in land dispute cousin sisters snatched her from her mother and threw her on the ground

जमीन विवाद में 28 दिन की बच्ची की हत्या, चचेरी बहनों ने मां से छीनकर जमीन पर पटका

बेतिया जिले के नौतन थाना इलाके में जमीन विवाद में 28 दिन की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि चचेरी बहनों ने मां की गोदकर बच्ची को छीनकर पटक दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, बेतियाFri, 14 Feb 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में 28 दिन की बच्ची की हत्या, चचेरी बहनों ने मां से छीनकर जमीन पर पटका

बेतिया जिले के नौतन के बौरा परसौनी में मां की गोद से छीनकर 28 दिन की बच्ची की पटककर हत्या कर दी। इसके बाद पंचों ने दबाव बनाकर पंचायती की और बच्ची के शव को दफना दिया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। कई दौर की पंचायती के बाद भी मामला नहीं सुलझने पर परिजन बच्ची के शव को निकालकर शुक्रवार को थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार मझौलिया के मंझरिया गांव के ओमप्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीत देवी ने 28 दिन पूर्व बौरा परसौनी गांव स्थित मायके में बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद से वो मायके में ही रह रही थी। गुरुवार सुबह में उसके पिता और पट्टीदारों बीच भूमि विवाद में मारपीट होने लगी। इसी बीच सुरजीत देवी झगड़ा छुड़ाने के लिए बच्ची को गोद में लिये पहुंची। चचेरी बहनों ने उसकी गोद से बच्ची को छीन लिया और जमीन पर पटक दिया।

ये भी पढ़ें:डबल मर्डर में 27 साल बाद फैसला, 19 को उम्रकैद; गोली मारकर काट दिया था सिर

इससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बच्ची की मौत होते ही गांव के पंच सक्रिय हो गये। एक के बाद एक पंचायती होने लगी। पंचों के दबाव में परिजनों ने बच्ची के शव को दफना दिया। लेकिन गुरुवार देर रात तक पंचायती में मामले का हल नहीं निकला। पंच लगातार बच्ची के परिजनों पर केस नहीं करने का दबाव बनाने लगे। शुक्रवार की सुबह परिजन शव निकालकर थाने पहुंच गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें