जहानाबाद में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद में प्रगति यात्रा के दौरान जिले में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने की घोषणा की।
बिहार के जहानाबाद में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के दौरान यह घोषणा की। सीएम ने जहानाबाद जिले को 241 करोड़ रुपये और अरवल जिले को 111 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द हो सके, इसके लिए उपयुक्त जमीन को चिह्नित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के धरहरा ग्राम के राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका 10 +2 उच्च विद्यालय परिसर से 241.20 करोड़ रुपये की कुल 88 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 154.72 करोड़ रुपये की 55 योजनाओं का उद्घाटन और 86.48 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह उन्होंने अरवल जिले को 11065.77 लाख रुपये की कुल 144 विकासात्मक योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुर्था प्रखंड अन्तर्गत सिनाने वीयर एवं सिनाने नहर का पुनर्स्थापन कार्य किया जाएगा। इससे किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी। मिर्जापुर से डकरा तक रोड बनाया जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अरवल में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इससे खेल का बढ़ावा मिलेगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि अरवल जिला मुख्यालय में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा। इससे जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी। साथ ही स्थानीय सामाजिक कला संगठनों एवं कलाकारों को भी कला प्रदर्शन हेतु मंच मिल पायेगा। उन्होंने इसके अलावा अरवल में कोरियम में औद्योगिक क्षेत्र का विकास अरवल, करपी एवं कुर्था कुल तीन प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
सीएम ने जहानाबाद में बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को एक करोड़ 36 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया और स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 811 स्वयं सहायता समूह को चार करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत धरहरा में 13.90 लाख रुपये लागत से निर्मित गांधी पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने काको प्रखंड के काजीसराय में 103.76 लाख रुपये लागत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन का और 9.56 लाख रुपये लागत के खेल मैदान का उद्घाटन किया।