Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi on horse Nitish on a tortoise RJD poster claims to form government in Bihar

घोड़े पर तेजस्वी, कछुए पर नीतीश; आरजेडी के पोस्टर में तेजतर्रार सरकार बनाने का दावा

पटना में राबड़ी आवास के बाहर लगे एक पोस्टर में तेजतर्रार तेजस्वी सरकार बनने का दावा किया गया है। इसमें तेजस्वी यादव को घोड़े तो नीतीश कुमार को कछुए पर बैठे हुए दिखाया गया है।

पीटीआई पटनाFri, 14 Feb 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
घोड़े पर तेजस्वी, कछुए पर नीतीश; आरजेडी के पोस्टर में तेजतर्रार सरकार बनाने का दावा

बिहार के सियासी गलियारे में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को घोड़े पर सवार होते दिखाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कछुए पर बैठे हुए दिखाया गया है। पोस्टर में दावा किया गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी सरकार आने वाली है। यह पोस्टर आरजेडी के एक समर्थक की ओर से लगाया गया है।

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से कुछ ही दूरी पर राबड़ी आवास के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा है कि 20 साल में बिहार में विकास की स्पीड कछुए जैसी है। साथ ही दावा किया गया है कि वही 17 महीनों वाली तेजतर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है, 2025 में फुल स्पीड से तेजस्वी विकास होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार सर्वे: मोदी-नीतीश का मैजिक बरकरार, इतनी सीटों पर सिमट सकता है महागठबंधन

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसमें मुख्य विपक्षी दल आरजेडी अपने 17 महीने के कार्यकाल को बेहतर तरीके से भुनाने की कोशिश कर रहा है। जेडीयू ने साल 2022 में बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी संग बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी। जनवरी 2024 में नीतीश एनडीए में वापस चले गए थे।

करीब 17 महीने चली महागठबंधन की सरकार में नीतीश सीएम तो तेजस्वी उनके डिप्टी रहे थे। आरजेडी के नेता दावा करते हैं कि महागठबंधन की सरकार के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिए गए थे और विकास के अन्य काम हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें