Hindi Newsबिहार न्यूज़New Highway 4 ROB Four Lane Many gifts to Muzaffarpur Bihar CS told the plan of Nitish government

नया हाइवे, 4 ROB, फोरलेन; बिहार के इस जिले को कई सौगात, CS ने बताया नीतीश सरकार का प्लान

मुख्य सचिव ने अपनी यात्रा के क्रम में आवश्यकताओं को देखते हुए इस हाइवे के अलावा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास, चार रेल ओवरब्रिज, अहियापुर से फूड पार्क तक फोरलेन, लक्ष्मी चौक से एनएच तक सड़क चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव मुजफ्फरपुर के विकास के लिए तैयार ब्लूप्रिंट में शामिल किया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कुन्दन कुमार, मुजफ्फरपुरThu, 26 Dec 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on
नया हाइवे, 4 ROB, फोरलेन; बिहार के इस जिले को कई सौगात, CS ने बताया नीतीश सरकार का प्लान

पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के दौरे पर आए बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शहर के पश्चिमी इलाके में बन रहे हाजीपुर बाईपास के समानांतर पूर्वी हिस्से में भी एक हाइवे बनाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल चालू होने के बाद बिदुपुर से महुआ-मनियारी होते हुए मझौली तक नया हाईवे का निर्माण होना चाहिए। मझौली के रास्ते चोरौत तक निर्माणाधीन हाईवे से इसे जोड़कर भारत-नेपाल सीमा तक नया हाइवे लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है।

मुख्य सचिव ने अपनी यात्रा के क्रम में शहर की आवश्यकताओं को देखते हुए इस हाइवे के अलावा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास, चार रेल ओवरब्रिज, अहियापुर से फूड पार्क तक फोरलेन, लक्ष्मी चौक से एनएच तक सड़क चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव मुजफ्फरपुर के विकास के लिए तैयार ब्लूप्रिंट में शामिल किया है। इन योजनाओं के लिए जिला प्रशासन मुख्यालय को डीपीआर और प्रस्ताव भेजेगा। 11 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर की यात्रा के बाद मुख्य सचिव ने ये प्रस्ताव तैयार किए हैं। अपने प्रस्ताव में कहा है कि शहर की गोबरसही गुमटी, रामदयालु गुमटी, सतपुरा गुमटी व बेला औद्योगिक क्षेत्र के पास नारायणपुर गुमटी पर रेल ओवरब्रिज आवश्यक है। उन्होंने पथ निर्माण विभाग को इन गुमटियों के लिए फिर से प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:नीतीश की यात्रा से पहले अधूरे पुल की होने लगी रंगाई पुताई? डीएम ने दी सफाई

मुख्य सचिव ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास को जल्द पूरा करने को कहा है। इस बाईपास में मुजफ्फरपुर-देवरिया पथ में आरओबी में प्रगति नहीं होने पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने शहर के अंदर पानी टंकी चौक से जुब्बा सहनी पार्क होते हुए बेला के रास्ते नारायणपुर तक जाने वाली सड़क को पथ निर्माण विभाग के हवाले करने को कहा है, ताकि इसका रखरखाव सही तरीके से हो सके। वहीं, अहियापुर मोड़ से मेगा फूड पार्क तक की सड़क को चार लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया है।

मोतीपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो का प्रस्ताव

मुख्य सचिव ने अमृत लाल मीणा ने मोतीपुर औद्योगिक पार्क की सराहना करते हुए कुछ निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि औद्योगिक पार्क के किसी स्थान को इनलैंड कंटेनर डिपो के रूप में विकसित किया जाना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यह पूरा क्षेत्र रेलवे लाइन से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर बिहार के उत्पादों को कंटेनर कार्गो के माध्यम से देश व देश के बाहर भेजा जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने जमीन चिह्नित कर निर्माण एजेंसी का चुनाव करने और इनलैंड कंटेनर डिपो के लिए कदम उठाने का निर्देश उद्योग विभाग को दिया है। उन्होंने बिहटा कंटेनर डिपो का उदाहरण दिया।

फंड की कमी है तो निगम भेजे प्रस्ताव

मुख्य सचिव ने कहा है कि सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण की योजना के लक्ष्यों को पाने के लिए कुछ और करने की आवश्यकता है। लक्ष्मी चौक से एमआईटी रोड होते हुए एनएच तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण आवश्यक है, ताकि यह अखाड़ाघाट पुल के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल हो सके। स्मार्ट सिटी ने इसके लिए फंड का टोटा बताया तो मुख्य सचिव ने निगम को नगर विकास विभाग को इसके लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।

खास बातें

● मुख्य सचिव ने मुजफ्फरपुर और आसपास के विकास का रोडमैप किया तैयार

● यातायात में सुधार के लिए प्रस्तावित चार आरओबी का निर्माण बताया आवश्यक

● हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास के देवरिया पथ के आरओबी निर्माण में तेजी के निर्देश

● अहियापुर मोड़ से फूड पार्क तक सड़क को फोरलेन बनाने की जताई आवश्यकता

बैरिया बस अड्डे का काम नगर विकास विभाग आगे बढ़ाए

बैरिया में बन रहे बस अड्डे में स्मार्ट सिटी को फंड की दिक्कत के कारण उन्होंने इस परियोजना को भी नगर विकास विभाग से आगे बढ़वाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि बस अड्डे का भवन जी प्लस वन स्मार्ट सिटी से बनाया जाये और इसके ऊपर नगर विकास विभाग की राशि से काम पूरा किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें