Hindi Newsबिहार न्यूज़Namo Bharat train from Patna to Muzaffarpur soon Railway Minister Ashwini Vaishnav announced

पटना से मुजफ्फरपुर नमो भारत ट्रेन चलेगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार दौरे के दौरान राज्य में रेलवे सुविधाओं को विकसित करने से जुड़े कई ऐलान किए। उन्होंने पटना से मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की घोषणा भी की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हिटी, बेतिया/मुजफ्फरपुरMon, 10 Feb 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
पटना से मुजफ्फरपुर नमो भारत ट्रेन चलेगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बेतिया में छावनी रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान यह घोषणा की। यह बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन होगी। रेल मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अगले पांच सालों में बिहार में रेलवे की सूरत बदल जाएगी। राज्य में 95 हजार करोड़ रुपये की लागत से रेलवे सुविधाओं का विकास होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बाद में बेतिया स्टेशन पर प्रेस वार्ता में बताया कि 4553 करोड़ रुपये की लागत से नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। दोहरीकरण के बाद इस इलाके में अमृत भारत, वंदे भारत, नमो भारत जैसी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

बेतिया राज की विरासत की तर्ज पर बनेगा स्टेशन

आने वाले दिनों में बेतिया वासियों को उनकी ऐतिहासिक धरोहर रेलवे स्टेशन पर ही देखने को मिल जाएगी। बेतिया स्टेशन का चयन 98 अमृत रेलवे स्टेशनों में किया गया है। रेलवे यहां विकास के साथ विरासत को सहेजने का भी काम कर रहा है। इस स्टेशन को बेतिया राज के कॉन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। इसी तरह रक्सौल जंक्शन का निर्माण नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के कॉन्सेप्ट पर किया जाएगा। क्योंकि यह स्टेशन बिहार को नेपाल से जोड़ता है। ये बातें रेल मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहीं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 10000 करोड़ से दुरुस्त होगा रेल नेटवर्क; नमो भारत समेत कई सौगात

पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत जल्द

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार दौरे के दौरान नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बिहार की राजधानी पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इसी साल शुरू होने की पूरी संभावना है। इससे यूपी और बिहार, दोनों ही राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें