Hindi Newsबिहार न्यूज़Nahi chalenge chacha congress targets cm nitish kumar through poster in patna

नहीं चलेंगे चचा नीतीश.., पटना में CM के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार

  • इस पोस्टर के जरिए अपराध और पलायन को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। बताया जा रहा है कि पटना में यूथ कांग्रेस की तरफ से कुछ पोस्टर लगाए गए हैंं। इस पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई गई है। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘देख लिया है 20 साल, नहीं चलेंगे चचा नीतीश।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
नहीं चलेंगे चचा नीतीश.., पटना में CM के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पटना में अब एक पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कूमार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर के जरिए अपराध और पलायन को लेकर सीएम पर निशाना साधा गया है। बताया जा रहा है कि पटना में कांग्रेस की तरफ से कुछ पोस्टर लगाए गए हैंं। इस पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई गई है। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘देख लिया है 20 साल, नहीं चलेंगे चचा नीतीश।’

इस पोस्टर में बिहार से पलायन, बेरोजगार और राज्य में बढ़ते अपराध के लिए सीएम नीतीश कुमार के शासन को जिम्मेदार ठहराया गया है। पोस्टर के जरिए भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी सीएम नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की गई है।

 

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों की बैठक, रालोजपा को न्योता का इंतजार
ये भी पढ़ें:पानी में ‘जहर’ तो नहीं, बिहार के 900 से ज्यादा तालाबों और पोखरों की जांच के आदेश

इस पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लिखा गया है। यहां आपको याद दिला दें कि इससे पहले बुधवार को बिहार बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर राजद पर निशाना साधा था। बीजेपी ने अपने पोस्टर में राजद के तीन विधायकों - रीतलाल यादव, मनोज यादव और बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव की तस्वीर लगाई थी।

बीजेपी ने अपने पोस्टर के जरिए दावा किया था कि राजद के यह तीनों विधायक फरार हैं और पुलिस को इनकी तलाश है। पोस्टर पर लिखा गया था, ‘अगर इस बार RJD के हाथ सत्ता आयी, तो बिहार का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।’

ये भी पढ़ें:जेपी गंगा पथ के नीचे हादसा, सेल्फी लेते वक्त गंगा नदी में डूबे 2 छात्र, 1 की मौत
ये भी पढ़ें:पटना में लेडिज स्पेशल पिंक बसें कितने बजे से चलेंगी, रूट क्या होगा;जानें सबकुछ
अगला लेखऐप पर पढ़ें