Vande Bharat Express Operational Soon Between Patna and Gorakhpur via Muzaffarpur मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना-गोरखपुर वंदे भारत जल्द , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVande Bharat Express Operational Soon Between Patna and Gorakhpur via Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना-गोरखपुर वंदे भारत जल्द

पटना-गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे ने प्रस्तावित रूट तैयार कर दिया है। यह ट्रेन सुबह छह बजे गोरखपुर से चलेगी और मुजफ्फरपुर में 10 मिनट रुकेगी। वंदे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना-गोरखपुर वंदे भारत जल्द

मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। पटना-गोरखपुर के बीच वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द परिचालन की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसका प्रस्तावित रूट तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे को भेजा है। वहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रस्तावित रूट को अंतिम मुहर के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। रेलवे बोर्ड की मुहर लगने के बाद वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकेगा। पूर्वोत्तर रेलवे को भेजे गए प्रस्तावित रूट में बताया गया है कि सुबह छह बजे वंदे भारत गोरखपुर से पटना के लिए खुलेगी। गोरखपुर के खुलने के बाद नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना तक जाएगी।

पटना और गोरखपुर के बीच यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशन पर रुकेगी। मालूम हो कि, केंद्रीय बजट 2025-26 में ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। यह ट्रेन उसी में से एक है। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि वंदे भारत की कवायद शुरू की गई है। मुजफ्फरपुर में 10 मिनट रुकेगी वंदे भारत : ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारियों में से एक ने बताया कि पटना से गोरखपुर वाया मुजफ्फरपुर की दूरी करीब 400 किमी है। वंदे भारत यह दूरी पांच घंटे से कम समय में तय करेगी। सुबह छह बजे गोरखपुर से खुलकर नरकटियागंज, बेतिया और बापूधाम मोतिहारी रुकते हुए 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से दोपहर दो बजे खुलकर तीन बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद रात आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। सप्ताह में छह दिन होगा परिचालन : बताया जाता है कि गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत का परिचालन सप्ताह के छह दिन ही होगा। फिलहाल इसका मेंटेनेंस भी गोरखपुर जंक्शन पर ही होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।