Students of Saraswati Vidya Mandir Excel in CBSE Exams Celebrated with Honors एसवीएम जमालपुर के छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStudents of Saraswati Vidya Mandir Excel in CBSE Exams Celebrated with Honors

एसवीएम जमालपुर के छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर (दौलतपुर) के छात्रों ने CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सफलता पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहाँ छात्रों को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 15 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
एसवीएम जमालपुर के छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर (दौलतपुर), जमालपुर के छात्रों ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस सफलता पर बुधवार को विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मिठाई खिलाई गई। मौके पर विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या, अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य छठू साह ने बताया कि कक्षा 12वीं में इस वर्ष विद्यालय के कई छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव चंद्रशेखर खेतान ने इस सफलता को छात्र-छात्राओं की लगन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने छात्रों को आगे भी इसी तरह उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं।मौके पर उपस्थित विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनकी मेहनत, शिक्षकों की लगन तथा अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है और यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।