Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTraffic Congestion and Market Expansion at Janpul Chowk Local Businesses Demand Better Infrastructure

जानपुल चौक के व्यवसायी मांगें अतिक्रमण और जाम से मुक्ति

जानपुल चौक और उसके आस-पास के इलाकों में व्यापार बढ़ रहा है, लेकिन सुविधाओं की कमी है। यहां जाम, खुले नाले, और मांस व मछली की खुली बिक्री जैसी समस्याएं हैं। स्थानीय व्यवसायी शौचालय, यूरिनल, और यात्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 17 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
जानपुल चौक के व्यवसायी मांगें अतिक्रमण और जाम से मुक्ति

शहर के जानपुल चौक व आसपास के इलाके में लगातार कारोबार का विस्तार हो रहा है। यहां सक्रिय जानपुल व्यवसायी संघ से तकरीबन 100 से अधिक थोक व खुदरा कारोबारी रजिस्टर्ड हैं। समय के साथ यहां बाजार समिति का लगातार विस्तार हो रहा है। इसके अलावा कई बड़े गोदाम, मार्केट कांप्लेक्स व मॉल इस इलाके में खुल चुके हैं। मुख्य रूप से यहां खुदरा व्यापारी अधिक हैं। हाल के कुछ वर्षों में ज्ञानबाबू चौक से बाजार समिति के बीच सड़क किनारे कई मॉल व मार्केट कांप्लेक्स खुल चुके हैं। यहां से रोजाना तकरीबन एक करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है। मगर, लोगों को उस अनुरूप सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। चौक पर घंटों लगती है जाम : जानपुल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जानपुल चौक पर घंटो जाम लगती है। चौक पर दो गोलंबर है। यहां ट्रैफिक का कोई नियम नहीं है। होमगार्ड जवानों की ड्यूटी रहती है, पर जिसको जिधर से मन करता है उसी तरफ से गाड़ी निकाल लेते है। एक तरफ से दो गाड़ियों के घुसते ही जाम लग जाती है। गोलंबर के चारों तरफ ठेला-खोमचावालों ने कब्जा जमा रखा है। प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाता है, मगर दुकानदार दोबारा अपनी दुकान सजा लेते हैं। यहां अतिक्रमण हटाने के साथ ही पीलर गाड़ देने की आवश्यकता है।

सड़क के किनारे सजती है बाजार : समय के साथ इस सड़क पर ट्रैफिक लोड बढ़ गया है। मोतीझील का इलाका अक्सर जाम रहने से लोग स्टेशन-जानपुल चौक होकर हिंदी बाजार व मीना बाजार जाना पसंद करते हैं। मगर, इस चौक के मुख्य बाजार में सड़क किनारे ही रोज शाम से सब्जी बाजार सजतीहै। इससे सड़क पतली व जाम का कारण भी बन जाता है। लोग सब्जी खरीदने के लिए सड़क पर ही अपनी बाइक व साइकिल खड़ी कर देते हैं।

सड़क किनारे खुले में बहता मुख्य नाला : इस चौक व आसपास के इलाके में सड़क किनारे से होकर गुजरनेवाला नाला खुला है। खासकर जानपुल चौक व ज्ञानबाबू चौक की ओर जानेवाला नाला कई जगह खतरनाक बन गया है। नाला खुला होने से बदबू आते रहता है।

खुले में बिकता मांस व मछली : जानपुल चौक पर शहर का सबसे बड़ा मांस का बाजार है। यहां शहर के कोने-कोने से लोग खस्सी का मांस खरीदने पहुंचते हैं। मगर, यहां सड़क किनारे खुले में मांस की बिक्री की जाती है। इससे खासकर बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों की मन-मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी तरह मछली विक्रेता भी सड़क किनारे खुले में अपनी दुकान लगाते हैं।

शौचालय, यूरिनल व यात्री शेड नहीं : शहर के जानपुल चौक पर शौचालय व यूरिनल की सुविधा नहीं है। बड़ी संख्या में लोग यहां रोजाना खरीदारी करने केलिए पहुंचते हैं। लोगों को खरीदारी के बाद अपने घर लौटने के लिए घंटों सवारी का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में यात्री शेड नहीं होने से लोगों को काफी असुविधा होती है।

शिकायतें

1जानपुल चौक पर शौचालय, यूरिनल व यात्री शेड का अभाव है। इससे स्थानीय व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी काफी दिक्कत होती है।

2.सड़क किनारे बाजार सजती है। खरीदार भी अपनी सवारी सड़क पर ही लगाते हैं। इससे शाम में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

3.जानपुल चौक पर ग्रामीण खरीदार ज्यादा पहुंचते हैं। उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है। इससे लोगों को दिक्कत होती है।

4.इस चौक पर किसी भी बैंक की शाखा नहीं है। एटीएम भी अक्सर खराब रहता है व लोगों को समय पर पैसा नहीं मिल पाता है।

5.बाजार समिति की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस होकर गुजरने में दिक्कत होती है। सड़क पर अक्सर नाला का पानी भी बहते रहता है

सुझाव

1.जानपुल चौक अवस्थित मंदिर व तालाब का जीर्णोद्धार हो, ताकि खरीदारी के बाद लोग कुछ देर यहां रुककर अपनी थकान मिटा सके।

2.शौचालय, यूरिनल व यात्री शेड बनवाने की आवश्यकता है। चौक पर स्ट्रीट लाइट भी लगायी जाए। इससे लोगों को सुविधा होगी।

3.जानपुल चौक पर मार्केट कांप्लेक्स, मॉल व मल्टीप्लेक्स है, पर बैंक नहीं है। व्यवसायियों को पैसे जमा कराने ज्ञानबाबू चौक जाना पड़ता है।

4.बंजरिया पंडाल से बाजार समिति की ओर जानेवाली सड़क व नाला के निर्माण की जरूरत है। इससे स्थानीय व्यवसायियों को सुविधा होगी।

4.अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन को सड़क किनारे लोहे का गार्डर लगाना चाहिए। तभी स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाया जा सकता है।

जानपुल - बंजरिया पंडाल सड़क बना अवैध पार्किंग स्थल

हाल ही में जानपुल चौक से बंजरिया पंडाल होकर सिंघिया रेलवे गुमटी की ओर जानेवाली सड़क बनी है। लंबे समय से जर्जर इस सड़क के निर्माण से लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें स्मूथ ट्रैफिक का लाभ मिल सकेगा। मगर, ऑटो, कार व ट्रक चालकों ने इस सड़क को पार्किंग स्थल बना दिया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि जानपुल चौक से बंजरिया पंडाल की ओर चारपहिया वाहन घुमाने में काफी दिक्कत होती है। यहां ऑटो चालकों व फल विक्रेताओं का कब्जा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें