Hindi Newsबिहार न्यूज़More than 7 lakh new voters in Bihar total voters 7 crore 80 lakh EC released final voter list

बिहार में 7 लाख से ज्यादा नए वोटर, कुल मतदाता 7.80 करोड़; EC ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में कुल मतदाता 7.80 करोड़ हैं, जबकि 7 लाख 94 हजार नए वोटर जुड़े हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 2014 हैं। वोटर लिस्ट से 4 लाख 9 हजार लोगों के नाम हटाए भी गए।

sandeep हिन्दुस्तान, अनिरमन गुहा राय, पटनाTue, 7 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 7 लाख से ज्यादा नए वोटर, कुल मतदाता 7.80 करोड़; EC ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.80 करोड़ है, जिसमें 4.07 करोड़ पुरुष मतदाता और 3.72 करोड़ महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर के 2104 मतदाता हैं। नई वोटर लिस्ट में 7 लाख 94 हजार वोटर्स की बढ़ोतरी हो गई है। जबकि 4 लाख 9 हजार लोगों के नाम हटाए भी गए हैं। जो मृतक मतदाताओं और डुप्लिकेट लिस्ट में शामिल थे। मतदाता सूची में लिंग अनुपात 914 है। राज्य चुनाव विभाग ने कहा, कि मतदाता सूची में लिंग अनुपात में इजाफा देखा गया है। लिंग अनुपात 1000 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले पंजीकृत महिला मतदाताओं की संख्या है।

मतदाता सूची में संशोधन के दौरान 3.25 लाख पुरुष मतदाता और 4.69 लाख महिला मतदाताओं की वृद्धि हुई है। यह संशोधन एक विशेष सॉफ्टवेयर प्रोग्राम चलाकर सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता सूची में डुप्लीकेट प्रविष्टियों का पता लगाने के लिए किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद नाम जोड़ने/हटाने के संबंध में दावे और आपत्तियां मांगी की गई थीं। चुनाव आयोग बताया कि 18-19 आयु वर्ग के सबसे कम उम्र के मतदाताओं की संख्या 8 लाख है, जबकि सबसे अधिक मतदाता 30-39 आयु वर्ग के 2.04 करोड़ मतदाता हैं, इसके बाद 40-49 आयु वर्ग के 1.69 करोड़ मतदाता और 20-29 आयु वर्ग के 1.55 करोड़ मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें:2024 में बनी मोदी सरकार के लिए अहम होगा 2025, क्यों बिहार तय करेगा देश के समीकरण
ये भी पढ़ें:मोदी-नीतीश के कामों का प्रचार, जनता से लेंगे फीडबैक; चुनाव में बीजेपी की रणनीति
ये भी पढ़ें:मुफ्त बिजली, पेंशन और माई बहन, तेजस्वी के तरकश में कई तीर; बिहार चुनाव पर निशाना

50-59 आयु वर्ग में 1.14 करोड़ मतदाता हैं, जबकि 60-69 आयु वर्ग में 72 लाख मतदाता हैं। 70-79 आयु वर्ग में 39.65 लाख मतदाता हैं। 80 से अधिक आयु वर्ग की श्रेणी में 16 लाख मतदाता हैं। विशेष सारांश पुनरीक्षण के लिए, मतदाताओं के नामांकन के लिए पिछले साल 2 नवंबर, 3 नवंबर, 23 नवंबर और 24 नवंबर को 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 239 विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाए गए थे। अन्य कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में, 30 नवंबर और 8 दिसंबर को बूथों पर विशेष अभियान आयोजित किए गए थे।

इस साल की अपडेट की गई मतदाता सूची इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की कट ऑफ तिथि के साथ मतदाता सूचियों का नियमित रूप से अद्यतनीकरण किया जाएगा। सभी पात्र मतदाताओं के पास ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का विकल्प है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें