Hindi Newsबिहार न्यूज़Medical student from Bihar dies of heart attack was studying MBBS in Muzaffarpur

बिहार के मेडिकल छात्र की हार्ट अटैक से मौत, एमबीबीएस सेकंड ईयर की कर रहा था पढ़ाई

मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सहरसा के छात्र सुरेंद्र कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरSat, 25 Jan 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के मेडिकल छात्र की हार्ट अटैक से मौत, एमबीबीएस सेकंड ईयर की कर रहा था पढ़ाई

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मेडिकल छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम सुरेंद्र कुमार (26) है। वह सहरसा का रहने वाला था। वह श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में एमबीबीएस कोर्स के सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर आभा रानी सिन्हा ने इसकी जानकारी दी।

एमबीपीएस स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत के बाद कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राएं भी स्तब्ध हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से उसके परिजन को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में मेडिकल के छात्रों की परीक्षा चल रही है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज का केंद्र एमआईटी में है। परीक्षा देने के बाद सुरेंद्र अपने कमरे में पहुंचा। वहां ठंडा लगने की बात कही। इसके बाद उसके दोस्त ने रूम हीटर चालू कर दिया।

ये भी पढ़ें:पटना में जॉगिंग कर रहे मधुबनी के युवक की मौत, पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी

हालांकि, उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे सुरेंद्र की हालत ज्यादा खराब होने लगी। उसके साथी तुरंत उसे अस्पताल के इमरजेंसी में ले गए। डॉक्टरों के प्रसास के बाद भी सुरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। सूत्रों ने बताया कि करीब दो माह से सुरेंद्र हॉस्टल में नहीं रहता था, वह कैंपस से बाहर कमरा लेकर रहता था। परीक्षा देने के बाद हॉस्टल आया था। छात्र की मौत की अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा और मेडिकल कॉलेज के तमाम पदाधिकारी एसकेएमसीएच पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें