बिहार से चलने वालीं कई ट्रेनें रद्द, प्रयागराज महाकुंभ के रास्ते यूपी बॉर्डर पर महाजाम
प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान पर भारी भीड़ उमड़ने की आशंका के चलते बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। यूपी सीमा पर बिहार के जिलों में सड़कों पर महाजाम लगा हुआ है।
महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा स्नान से पहले बिहार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जाने वालीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों और खासकर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, महाकुंभ में बेतहाशा भीड़ की आशंका को देखते हुए बिहार और यूपी की सीमा पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे बिहार के बॉर्डर वाले जिलों में महाजाम की स्थिति पैदा हो गई है। हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार अपरिहार्य परिचालन कारणों से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। कैमूर के एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि चंदौली (यूपी) के पुलिस एएसपी विनय कुमार ने उन्हें बताया कि बिहार की ओर से सभी भारी वाहनों का प्रवेश सोमवार शाम पांच बजे से बंद कर दिया गया है।
दरअसल, बीते 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश ने दो दिनों के लिए बिहार बॉर्डर बंद कर दिए थे। इस कारण प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं और ट्रक ड्राइवरों को काफी परेशानी हुई थी। अब माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान 12 फरवरी को भी प्रयागराज संगम पर भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-
- 55105 छपरा कचहरी-थावे पैसेंजर ट्रेन : 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55106 थावे-छपरा कचहरी पैसेंजर ट्रेन: 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55107 थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन: 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55108 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेन: 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस: 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस: 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द
- 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ और प्रयागराज के बीच नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द रहेगी
- रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस भी बनारस और बनारस सिटी स्टेशन के बीच रद्द रहेगी