डीएमसीएच के हॉस्टल में अधेड़ का शव मिला, पुलिस के डर से भागा था मर्डर का आरोपी
दरभंगा स्थित डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एक शख्स का शव फंदे से लटका मिला। उसके आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। शख्स अपने साले से मिलने डीएमसीएच आया हुआ था। उसके खिलाफ मर्डर का एक मामला चल रहा था।

बिहार के दरभंगा स्थित डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना डीएमसीएच के खेल मैदान परिसर स्थित आरजी-2 छात्रावास की है। शव को देखते ही छात्रावास में रह रहे मेडिकल छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। छात्रों ने इस बात की सूचना बेंता थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने पंखे से लटके हुए शव को नीचे उतारा। प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक शख्स एक मर्डर केस में आरोपी था और पुलिस के डर से घर से भागकर यहां आया हुआ था।
मृतक की पहचान वैशाली जिला अंतर्गत काजीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पिपरा पानापुर गांव के रहने वाले अवधेश प्रसाद यादव के 45 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रूपेश एक बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी था। उसके साले डीएमसीएच में इंटर्नशिप कर रहे हैं।
पुलिस के डर से वह अपने घर से फरार होकर गत 25 जनवरी की रात ही अपने साले के पास डीएमसीएच में आया। उसके बाद रविवार को फंदे से लटका उसका शव पाया गया। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। छात्रावास के कमरे की भी जांच की गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।