Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav attacks Narendra Modi says If there was scale to measure PM lies it shattered into pieces

पीएम के झूठ का पैमाना होता तो टूट कर चूर-चूर हो जाता, लालू यादव का मोदी पर हमला

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें पीएम मोदी के पुराने भाषमों का जिक्र करते हुए उनके वादों को झूठा करार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 24 Feb 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के झूठ का पैमाना होता तो टूट कर चूर-चूर हो जाता, लालू यादव का मोदी पर हमला

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि पीएम के झूठ मापने का कोई पैमाना होता तो वह टूट कर चूर-चूर हो जाता। सोमवार को प्रधानमंत्री के बिहार से वापसी के बाद सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट के साथ ही लालू ने 57 सेकंड का वीडियो भी अपलोड किया। इसमें पीएम मोदी के भाषण के अंशों को झूठा बताया गया।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसके पूर्व एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया कि चुनावी साल है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप में बिहार से होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली से बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, न ये देंगे। सिर्फ झूठ की बरसात होगी।

ये भी पढ़ें:भागलपुर, मुंगेर और बक्सर में बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस; पीएम मोदी का ऐलान

लालू के बेटे एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी के पुराने भाषणों का यही वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि पीएम की कथनी और करनी में भारी अंतर है।

ये भी पढ़ें:जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत, लालू के फालतू कुंभ बयान पर बरसे मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार समेत देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये की राशि जारी की। इसके अलावा उन्होंने बरौनी मिल्क प्लांट समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें