Hindi Newsबिहार न्यूज़lalu prasad yadav posters in patna said he is against sanatan dharma

लालू परिवार को सनातन विरोधी बता घेरा, पोस्टर में लिखा- भूलेगा नहीं बिहार

  • इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के अलावा तेज प्रताप यादव , तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है, सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहाऱ। लालू ने रोकी थी श्रीराम रथ यात्रा। तेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 April 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
लालू परिवार को सनातन विरोधी बता घेरा, पोस्टर में लिखा- भूलेगा नहीं बिहार

बिहार में पोस्टरों के जरिए राजनीतिक हमलों का सिलसिला जारी है। अब पटना में पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर करारा प्रहार किया गया है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के अलावा तेज प्रताप यादव , तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है, सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहाऱ। लालू ने रोकी थी श्रीराम रथ यात्रा। तेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक।

इस पोस्टर में राजद का चुनाव सिंबल लालटेन भी दिखाया गया है। इस पोस्टर में एक स्कैनर दिया गया है और लिखा गया है कि जंगलराज का अत्याचार जानने के लिए यहां पर स्कैन करें। इसके अलावा एक वेबसाइट का जिक्र इस पोस्टर पर किया गया है। वेबसाइट का एड्रेस https://bhuleganahibihar.com बताया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक पन्ना लाल के भांजे थे कौशल
ये भी पढ़ें:बिहार के 12 लाख से अधिक मजदूरों के लिए खुशखबरी, इसी हफ्ते वेतन मिलने की उम्मीद

बता दें कि पोस्टर के जरिए तीखे हमले करने का सिलसिला पिछले कुछ दिनो से लगातार चल रहा है। अभी हाल ही में लालू प्रसाद यादव पर एक अन्य पोस्टर के जरिए हमला किया गया था। पटना की सड़कों के किनारे लगे इस पो्स्टर में सीएम नीतीश कुमार की भी तस्वीर थी। नीतीश की तस्वीर के सामने लिखा गया था, ‘एकता की रोशनी, नफरत की हार, शांति और सद्भाव का बिहार। अमन-चैन की चले बयार, जब नीतीश की है सरकार।’

वहीं दूसरी तरफ इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए उन दंगों और हिंसा की सूची दी गई थी जो पूर्व सीएम के कार्यकाल में हुए थे।

ये भी पढ़ें:बिहार के आठ जिलों में 12 अप्रैल तक मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट, मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें