Hindi Newsबिहार न्यूज़Inspector took 5 thousand and said give as much as decided SP suspended after video viral Motihari Bihar

5 हजार लेकर दारोगा बोला- जो तय हुआ उतना दीजिए, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया सस्पेंड

  • वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश कुमार एक महिला से मारपीट और लूट-पाट कांड में मदद करने के लिए घूस ले रहा था

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
5 हजार लेकर दारोगा बोला- जो तय हुआ उतना दीजिए, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया सस्पेंड

बिहार के मोतिहारी में एक दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पताही थाने के दारोगा अखिलेश कुमार सिंह का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश कुमार एक महिला से मारपीट और लूट-पाट कांड में मदद करने के लिए घूस ले रहा था। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच पकड़ीदयाल एएसपी को दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर आरोपित दारोगा अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उक्त दारोगा पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश पताही थानाध्यक्ष को दिया है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

वायरल वीडियो में पताही थाने के एक केस में मदद के लिए महिला से तय राशि मांगी जा रही है। दारोगा तय राशि ही लेने की बात कह रहा है। इसपर महिला 5 हज़ार ही लेकर आने की बात कहती है। इतने में दारोगा महिला से 5 हज़ार रुपए ले लेता है। साथ ही बाकी तय राशि देने की बात कहता है। महिला बार बार गिरगिराती है लेकिन दारोगा अपनी मांग पर अड़ा हुआ दिख रहा है।

वायरल वीडियो में दारोगा ने एक अन्य अधिकारी की भी राशि होने की बात कह रहा है। बताया जाता है कि फरवरी में ही गांव में मारपीट व आभूषण छीनने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी। इसको लेकर घूस मांगी गई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ है। एसपी ने वीडियो की जांच कराने के बाद कार्रवाई की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें