Hindi Newsबिहार न्यूज़Income tax raid on 9 locations of Repuraj company in Bihar tax evasion of Rs 100 crore revealed

रिपुराज कंपनी के पटना से रक्सौल तक 9 ठिकानों पर आयकर का छापा, 100 करोड़ की टैक्स चोरी!

चावल उत्पादन करने वाली रिपुराज कंपनी के ठिकानों के छापों के दौरान जांच में 100 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी के मामले सामने आए हैं। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने की टैक्स चोरी सामने आई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on
रिपुराज कंपनी के पटना से रक्सौल तक 9 ठिकानों पर आयकर का छापा, 100 करोड़ की टैक्स चोरी!

आयकर विभाग की छापेमारी चावल उत्पादन करने वाली रिपुराज कंपनी के ठिकानों पर दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। शुक्रवार को इसके दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई थी, जो शनिवार को सिमटकर नौ ठिकानों तक रह गई। ये सभी ठिकाने पटना, रक्सौल और हरसिद्धि (पूर्वी चंपारण) में हैं। दिल्ली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य स्थानों पर मौजूद ठिकानों पर छापेमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पटना में कंपनी का ठिकाना एग्जीबिनशन रोड स्थित मैत्री अपार्टमेंट है। यहां कंपनी का मुख्य कार्यालय है।

सभी स्थानों पर दो दिनों की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में वास्तविक आय को काफी कम कर दिखाते हुए टैक्स दायर करने से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं। बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में कैश में खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात हैं। इसके अलावा कई दस्तावेज या साक्ष्य ऐसे भी मिले हैं, जिनसे सीमा पार यानी नेपाल में इस कंपनी के कारोबार के प्रमाण मिले हैं। बिना उचित टैक्स जमा किए चावल को नेपाल भेजने के मामले भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें:बाराती बनकर पहुंची IT टीम, बिहार के चावल कारोबारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

अब तक की जांच में 100 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी के मामले सामने आए हैं। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने की टैक्स चोरी सामने आई है। कंपनी ने पिछले कई वर्षों से अपनी आय के बड़े हिस्से को छिपाते हुए आयकर की व्यापक स्तर पर चोरी की है। इस कंपनी के ठिकानों पर शनिवार की देर रात तक छापेमारी जारी थी। छापेमारी की यह कार्रवाई रविवार को संपन्न होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें