Hindi Newsबिहार न्यूज़Income Tax team arrived as wedding procession in 30 vehicles carried out raids on the premises of rice traders of Bihar

30 गाड़ियों में बाराती बनकर पहुंची आयकर की टीम, बिहार के चावल कारोबारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

चावल का कारोबार करने वाली रक्सौल की बड़ी कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी की। आयकर की टीम 30 से अधिक गाड़ियों में बारात की शक्ल में पहुंची। गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा का पोस्टर चिपका हुआ था।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताFri, 6 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on
30 गाड़ियों में बाराती बनकर पहुंची आयकर की टीम, बिहार के चावल कारोबारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

आयकर विभाग ने चावल का कारोबार करने वाली रक्सौल की बड़ी कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के पांच ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। विभाग की टीमों ने कंपनी के रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। छापे में विभाग के तीन सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मियों की टीम के साथ बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान भी लगाए गए हैं। छापेमारी देर रात तक जारी रही।

विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सबसे बड़ी कार्रवाई पूर्वी चम्पारण के रक्सौल अनुमंडल स्थित आमोदेई गांव में की जा रही है। इसी गांव में कारोबारी का मूल निवास स्थान और राइस मिल है। आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा के अधिकारी कंपनी के आय-व्यय के ब्योरे के अलावा अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं। कंपनी का उत्तर बिहार सहित कई प्रदेशों के अलावा कुछ पड़ोसी देशों में भी चावल का कारोबार है।

आयकर की टीम दोपहर करीब तीन बजे आमोदेई स्थित कंपनी के परिसर तक 30 से अधिक गाड़ियों में बारात की शक्ल में पहुंची। गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा का पोस्टर चिपका हुआ था। टीम में पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के साथ ही दिल्ली, लखनऊ व पटना के आयकर अधिकारी भी शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें