Hindi Newsबिहार न्यूज़In Purnia young labourer beaten to death by his friends dead body was found in field FIR registered 4 in custody

पूर्णिया में युवक को साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला, खेत में मिली लाश; FIR दर्ज, 4 हिरासत में

  • पुलिस ने कहा कि शव पर काफी चोट के निशान हैं। लगता है कि पीट-पीटकर उसकी हत्या की गयी है। परिजनों की आशंका पर उसके चार साथियों को डिटेन किया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, आदित्यनाथ झा, पूर्णियाMon, 17 Feb 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में युवक को साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला, खेत में मिली लाश; FIR दर्ज, 4 हिरासत में

बिहार की पूर्णिया में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार शाम सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग इलाके से उसका शव खेत से बरामद किया। 40 वर्षीय युवक दिहाड़ी मजदूर का काम करता था। पुलिस को संदेह है कि उसके सहकर्मियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने चार मजदूरों को हिरासत में लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.

पुलिस अधिकारी परशुराम साह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बरामद शव पर चोट के कई निशान हैं जिससे पता चलता है कि मौत से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। उन्होंने इसमें अपने सहकर्मियों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि उसके चार सहकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें:पहले चाकू गोदा फिर गोली मार दी, बिहार में सुबह-सुबह बिजली कर्मचारी का मर्डर

मृतक की पहचान गजेंद्र चौधरी उर्फ ​​गाजो के रूप में हुई है, जो शुक्रवार को पूर्णिया जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर श्री नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अपने गांव हांसी खुटैली से निकला था और पुलिस ने शनिवार शाम को उसका शव बरामद किया। गजेन्द्र की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि रात में मेरी अपने पति से दो बार बात हुई थी। बताया कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि वह घर नहीं लौट पाएंगे।

ये भी पढ़ें:जुमई में दो पक्षों के बीच बवाल, पार्षद समेत कई लोग जख्मी; गाड़ियों में तोड़फोड़

मृतक के चचेरे भाई महेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसका अपने सहकर्मियों से विवाद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद के बाद उन लोगों ने उसे मरने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे खाली जमीन में फेंक दिया होगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) पूर्णिया में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। विधवा रेखा देवी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को वित्तीय सहायता के अलावा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें