बिहार में दो बोरी गेहूं पर भिड़े सगे भाई, जमकर चले लाठी-डंडे, किशोर की मौत
पुलिस ने बताया कि दो बोरी गेहूं के बंटवारे को लेकर सुंदरपट्टी बहियार में महावीर साह और छोटे भाई नुनुलाल साह के बीच विवाद हो गया। लाठी-डंडे के हमले में नुनुलाल साह और उनका पुत्र नीरज गंभीर रूप से जख्मी होगा। इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई।

मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड 7 में शनिवार की रात करीब आठ बजे दो बोरी गेहूं को लेकर सगे भाइयों महावीर साह और छोटे भाई नुनुलाल साह के बीच जमकर मारपीट हो गयी। घटना में नुनुलाल साह और उनका पुत्र नीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जाते समय ही नीरज कुमार (14 वर्ष) की मौत हो गयी। उसके पिता नुनुलाल साह की हालत गंभीर है। पुलिस ने एक घंटे के अंदर तीन आरोपियों को चैनपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में महावीर साह, धनेश्वर साह और गीता देवी शामिल हैं।
श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि ने बताया कि दो बोरी गेहूं के बंटवारे को लेकर सुंदरपट्टी बहियार में महावीर साह और छोटे भाई नुनुलाल साह के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान महावीर साह के पुत्र धनेश्वर साह ने अपने चाचा के ऊपर लाठी से हमला कर दिया। पिता को बचाने आए नुनुलाल साह के पुत्र नीरज कुमार को महावीर साह और उसकी पत्नी गीता देवी ने लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों जख्मी को परिजनों के साथ सीएचसी भेज दिया। पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मधेपुरा जाने के दौरान रास्ते में ही जख्मी नीरज कुमार की मौत हो गयी। घटना के बाद तीनों आरोपी महावीर साह, उनके पुत्र धनेश्वर साह और पत्नी गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।