Hindi Newsबिहार न्यूज़Grandson took revenge of grandfather murder 30 years ago committed a horrifying crime jahanabad

30 साल पहले दादा की हत्या का पोता ने लिया बदला, दोस्तों संग कर डाला खौफनाक कांड

  • तीस साल पहले आरोपी युवक के दादा की हत्या कर दी गयी थी। उसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने शिवानंद शर्मा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
30 साल पहले दादा की हत्या का पोता ने लिया बदला, दोस्तों संग कर डाला खौफनाक कांड

जहानाबाद के सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में 69 वर्षीय रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी शिवानंदन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस कांड का खुलासा कर लिया गया है। इस मर्डर केस का तार तीस साल पहले एक हत्या कांड से जुड़ गया है। तीस साल पहले हुई दादा की हत्या के प्रतिशोध में पोते ने इस वारदात को अंजाम दिया। शिवानंद शर्मा हत्या कांड के सनसनीखेज खुलासे की चर्चा इलाके में जोर शोर से हो रही है।

मामले में गांव के ही मुख्य आरोपी विकास कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी ने 30 साल पूर्व हुई अपने दादा की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ खुर्शीद आलम ने बताया कि 28 जनवरी 2025 की शाम में चेरो गांव में शिवानंदन शर्मा की हत्या कर दी गयी थी। वे अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे। हालांकि, घटना के समय उनकी पत्नी महाकुंभ स्नान करने गयी हुई थीं। गला और मुंह पर गमछा बंधा था। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि होने के बाद मृतक के पुत्र मनोरंजन कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था।

मामले की जांच लिए एसपी के आदेश पर एसडीपीओ खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी थी। तकनीकी जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और गहन पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि हत्या चेरो गांव के ही अंकुश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि 30 साल पहले उसके दादा स्व. रामचंद्र प्रसाद सिंह की हत्या हुई थी और वह उसी का प्रतिशोध लेना चाहता था।

इसी वजह से घटना को अंजाम दिया है। वारदात में उसके अन्य सहयोगी भी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अंचल निरीक्षक साकेत कुमार, सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रितु रंजन आदि शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें