Hindi Newsबिहार न्यूज़Flight routes changed due to bad weather two flights coming to Patna diverted to Varanasi
खराब मौसम से बदला उड़ानों का रूट, पटना आ रहे तीन विमान वाराणसी डायवर्ट
खराब मौसम के चलते पटना आने वाले तीन विमान वाराणसी डायवर्ट किए गए हैं। जिसमें दिल्ली से पटना की एयर इंडिया की फ्लाइट है, जबकि दूसरी कोलकाता से पटना आ रही इंडिगो की उड़ान है।
sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 05:53 PM

मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से पटना एयरपोर्ट आ रहे तीन विमानों को रविवार को वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो की विमान संख्या 6917 कोलकाता-पटना को शाम 3.20 बजे, एयर इंडिया की 407 दिल्ली-पटना को शाम 3.10 बजे जबकि इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट 2425 दिल्ली-पटना को शाम 4.00 बजे से वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया।
शाम सात बजे तक ये विमान वाराणसी से पटना नहीं आ सके थे। इस वजह से इन विमानों से अन्य शहरों को जाने वाले 430 यात्री एक ओर पटना में फंसे रहे वहीं लगभग 450 यात्री वाराणसी में फंसे रहे। पटना एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों में सही सूचना नहीं मिलने को लेकर आक्रोश दिखा। कई यात्री विमान की सही जानकारी के लिए परिसर में दौड़ लगाते रहे।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।