Hindi Newsबिहार न्यूज़Flat in Noida earned 70 karor in Bettiah MLC Vrajvasi claim on DEO Rajnikanth had threatened to murder

नोएडा में फ्लैट, बेतिया में 70 करोड़ कमाई, MLC व्रजवासी का DEO रजनीकांत पर दावा; हत्या की धमकी दी थी

  • एमएलसी ने दावा किया है कि रजनीकांत प्रवीण में बेतिया में रहते हुए कम से कम 70 करोड़ की संपत्ति गलत तरीके से बनाई है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब शिक्षक नेता के रूप में उनके खिलाफ आवाज उठाई तो रजनीकांत ने उन्हें हत्या करवा देने की धमकी भी दी थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में फ्लैट, बेतिया में 70 करोड़ कमाई, MLC व्रजवासी का DEO रजनीकांत पर दावा; हत्या की धमकी दी थी

पश्चिम चंपारण के भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी बेतिया,समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है। इस बीच शिक्षक नेता से विधान परिषद सदस्य बने बंशीधर व्रजवासी ने रजनीकांत के बारे में बड़ा दावा किया है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार डीईओ से ठिकाने से सबा दो करोड़ नगद मिले। लेकिन एमएलसी ने दावा किया है कि रजनीकांत प्रवीण में बेतिया में रहते हुए कम से कम 70 करोड़ की संपत्ति गलत तरीके से बनाई है।

उन्होंने यह भी कहा है कि जब शिक्षक नेता के रूप में उनके खिलाफ आवाज उठाई तो रजनीकांत ने उन्हें हत्या करवा देने की धमकी भी दी थी। व्रजवासी ने राज्य के सभी डीईओ की संपत्ति जांच की मांग नीतीश कुमार से की है। इस बीच शिक्षा विभाग ने आरोपी डीईओ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

ये भी पढ़ें:धनकुबेर DEO रजनीकांत के दरभंगा ठिकाने पर भी रेड, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

एमएलसी ने कहा कि नोएडा में भी छापा पड़ना चाहिए। वहां रियल इस्टेट कंपनी में इनवेस्ट किया है। कहा कि सभी डीईओ सिंडिके चलाते हैं। स्कूल में किए गए विकास कार्यों में हेडमास्टर का फर्जी हस्ताक्षर करके सरकारी राशि का गवन किया है। रजनीकांत ने अपने रिश्तेदारों को गलत तरीके से बहाल किया है। बंशीधर व्रजवासी ने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के अफसर पर कुबेर का खजाना, इतना कैश कि मशीनें गिन रहीं; पत्नी भी खिलाड़ी

बताते चलें कि रजनीकांत पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा तो जांच के बात स्पेशल विजिलेंस पटना की टीम ने उनके समस्तीपुर, दरभंगा, बेतिया और मधुबनी स्थिति ठिकानों पर एक साथ रेड किया। छापेमारी के दौरान अब तक सबा दो करोड़ कैश मिलने की बात कही जा रही है। इस बीच शिक्षा विभाग ने आरोपी डीईओ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है और सस्पेंशन की अवधि में उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय, पूर्णिया होगा। यह भी पता चला है कि आरोपी डीईओ की पत्नी भी उनके भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। समस्तीपुर में सरकारी शिक्षक रहते हुए वह दरभंगा में प्राइवेट स्कूल का संचालन करती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें