Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing between two groups of matriculation candidates in Sasaram bihar two injured what reason for dispute

सासाराम में मैट्रिक परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, दो जख्मी; विवाद का कारण क्या

  • बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर विवाद हुआ था। वही विवाद गुरुवार को गोलीबारी में तब्दील हो गई। परीक्षार्थी संत अन्ना स्कूल से परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे। तभी ताराचंडी धाम के पहले से घात लगाए बैठे दूसरे गुट द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 20 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
सासाराम में मैट्रिक परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, दो जख्मी; विवाद का कारण क्या

बिहार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं बोर्ड की मैट्र्िक परीक्षा चल रही है। सासाराम में परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी स्थित टाटा मोटर्स के समीप हुई। इस वारदात में दो परीक्षार्थी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल संजीत कुमार एवं अमित कुमार डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभु बीघा गांव के बताए गए हैं।

इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर विवाद हुआ था। वही विवाद गुरुवार को गोलीबारी में तब्दील हो गई। परीक्षार्थी संत अन्ना स्कूल से परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे। तभी ताराचंडी धाम के पहले से घात लगाए बैठे दूसरे गुट द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। तत्पश्चात गोलीबारी शुरू कर दी गई। गोली चलने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। जब लोग जुटने लगे तो आरोपी फरार हो गये। घायल छात्रों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:जमुई में नालंदा के दो युवकों की दर्दनाक मौत, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना में दो छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया कि एक छात्र का हाथ में और दूसरे छात्र की पीठ में गोली लगी है। घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों पर गोली कौन चलाया इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का शीशा तोड़ने का 1 आरोपी गिरफ्तार

बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा चल रही है जो 25 फरवरी तक चलेगी। इसमें 15 लाख से अधिक छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। बीएसईबी ने कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी की है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने को लेकर बोर्ड अपना काम कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें