Hindi Newsबिहार न्यूज़Father gave contract to kill son Weapons were also ordered then the police failed the plan

बाप ने दी बेटे की हत्या की सुपारी; हथियार भी मंगाए, फिर पुलिस ने फेल कर दिया प्लान

छपरा जिले में एक पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की सुपारी दे डाली। हत्या का प्लान बनाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही आरोपी सरकारी टीचर को भी हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, छपराSun, 26 Jan 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
बाप ने दी बेटे की हत्या की सुपारी; हथियार भी मंगाए, फिर पुलिस ने फेल कर दिया प्लान

छपरा जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने अपनी ही सौतेले बेटे की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन भगवान बाजार थाने के पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी घटना होने से बच गई। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि भगवान बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि बस स्टैंड पर कुछ अपराधी एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाने जा रहे हैं। पुलिस ने सत्यता की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पहुंच कर छापेमारी की।

इस दौरान भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह चैनपुर गांव के मुन्ना कुमार शर्मा और अमनौर थाने के मुंडा गांव के रहने वाले अखिलेश शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर भगवान बाजार थाने में पूछताछ की। आरोपियों ने बताया गया कि शिक्षक नागेश्वर साह जो भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूम गंज मोहल्ले के रहने वाले हैं। अपने सौतेले बेटे की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने के लिए लाये गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:मधुबनी में फायरिंग से हड़कंप, पंचायत समिति सदस्य समेत 2 पर बरसाईं गोलियां

शिक्षक को अपने सौतेले पुत्र की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी ने बताया कि इस संबंध में भगवान बाजार थाने में मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार और सब इंस्पेक्टर शिवनाथ राम सहायक अवर निरीक्षक चंद्र प्रकाश तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें