Hindi Newsबिहार न्यूज़Facebook friendship love sex cheating High voltage drama of girl who reached Bhagalpur from Ghaziabad

फेसबुक से दोस्ती, फिर लव,सेक्स,धोखा; गाजियाबाद से भागलपुर पहुंची युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा

  • लड़की ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती हुई और दोनों में प्यार हो गया। लड़के ने शादी का वाद कर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया और फिर मुकर गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
फेसबुक से दोस्ती, फिर लव,सेक्स,धोखा; गाजियाबाद से भागलपुर पहुंची युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा

गाजियाबाद की लड़की को भागलपुर के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और दोनों शादी से पहले हद पार कर दी। इधर प्रेमी ने प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी शादी कर तो ड्रामा मच गया। कहानी बिहार के भागलपुर की है जहां गाजियाबाद की एक लड़की ने प्रेमी के धोखा देने से नाराज होकर उसके घर तेतरी में आकर हंगामा किया। दिनभर दोनों का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लड़की ने आरोप लगाया कि लड़के ने उसे धोखा दिया और उसके साथ सालों तक शारीरिक संबंध बनाए। यह रिश्ता फेसबुक के माध्यम से शुरू हुआ था।

आरोप है कि लड़के ने उससे शादी का वादा किया था और झांसे में लेकर उसका यौन शोषण किया। लेकिन, इसके बावजूद वह उसे धोखा दे गया। लड़की पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वह तीन साल से लड़के के साथ रिश्ते में थी। अब उसने शादी से मुंह मोड़ लिया और किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। शनिवार को ही वह नवगछिया के तेतरी गांव में पहुंची, जहां उसकी और लड़के के परिवार के बीच तीखी बहस हुई। लड़का पक्ष ने उसे घर में रखने से मना कर दिया। युवती ने आरोप लगाया कि लड़के के परिवार ने मारपीट की और धमकियां दीं। फिर वह नवगछिया स्टेशन पर गई, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में लाई।

वहीं, लड़के ने लड़की पर धोखा देने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी। पहले लड़की ने नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है और बच्चों की मां है। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन दिया गया है मामला दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया से प्रेम प्रसंग की चर्चा इलाके में जोर शोर से की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें