Hindi Newsबिहार न्यूज़Doctor Ajay Singh arrested in NEET admit cards burnt notes found in PMCH hostel case

डॉक्टर अजय सिंह गिरफ्तार, PMCH हॉस्टल में मिले थे नीट के एडमिट कार्ड और जले नोट

पटना स्थित पीएमसीएच के हॉस्टल से बड़ी संख्या में नीट के एडमिट कार्ड और जले हुए नोट मिलने के मामले में फरार डॉक्टर अजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 23 Jan 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर अजय सिंह गिरफ्तार, PMCH हॉस्टल में मिले थे नीट के एडमिट कार्ड और जले नोट

बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल के डॉक्टर अजय कुमार सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीएमसीएच के हॉस्टल में नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड और जले हुए नोट मिलने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है। डॉक्टर अजय हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा था। वह बीते कई दिनों से फरार था। पटना पुलिस ने गुरुवार को उसे पटना से गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे में बीते 7 जनवरी की रात को आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। जिस कमरे में आग लगी, उसमें डॉक्टर अजय कुमार सिंह रह रहा था। उस कमरे से बड़ी संख्या में जले हुए नोट, नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ओएमआर शीटें समेत अन्य कई संदिग्ध कागजात मिले थे।

ये भी पढ़ें:पीएमसीएच में मिले नीट के एडमिट कार्ड और जले नोट, हॉस्टल में चल रहा था कौन सा खेल

इसके बाद पीरबहोर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए नोट और एडमिट कार्ड को जब्त किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार चल रहा था। पुलिस समस्तीपुर, वैशाली समेत अन्य कई जिलों में संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश कर रही थी। तभी उसके पटना में होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अजय कुमार सिंह मेडिकल परीक्षाओं में फर्जीवाड़े का खेल चला रहा था। वह अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस उसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें