Hindi Newsबिहार न्यूज़Dirty talk of school teacher in Bihar Student molested in office FIR under POCSO

बिहार में स्कूल टीचर की गंदी बात; छात्रा से ऑफिस में छेड़छाड़, पॉक्सो के तहत FIR

पीड़ित छात्रा के दादा ने बताया कि 12 वर्षीय पोती 18 फरवरी को स्कूल में पानी पीने के लिए चापाकल पर जा रही थी। इसी दौरान स्कूल टीचर धीरज पाण्डेय ने उसकी पोती को कार्यालय में बुलाया और उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। छुट्टी के बाद घर आने पर उसकी पोती ने परिजनों को जानकारी दी।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, फतेहपुर/गयाSat, 22 Feb 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में स्कूल टीचर की गंदी बात; छात्रा से ऑफिस में छेड़छाड़, पॉक्सो के तहत FIR

गया जिले के फतेहपुर के एक स्कूल में शिक्षक ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी कर गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है। इस मामले में शिक्षक के खिलाफ थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें छात्रा को कार्यालय में बुलाकर शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। इधर, मामले में आरोपित शिक्षक को पकड़कर थाने में लाने के बाद छोड़ देने से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है। यह शर्मनाक घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय का है।

पीड़ित छात्रा के दादा ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि उसकी 12 वर्षीय पोती 18 फरवरी को स्कूल में पानी पीने के लिए चापाकल पर जा रही थी। इसी समय स्कूल के शिक्षक धीरज पाण्डेय ने उसकी पोती को कार्यालय में बुलाया और उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर आने पर उसकी पोती ने शिक्षक द्वारा उसके साथ की गई घटना की जानकारी परिजनों को दी। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को अपने परिजनों व गांव वालों के साथ स्कूल पहुंचे और घटना के बारे शिक्षक धीरज पाण्डेय से जब पूछा गया तो उसने साफ-साफ जवाब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद फोन से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें:चारा लेने गई लड़की का रेप के बाद मर्डर, खेत मिली लाश, ग्रामीणों का सड़क पर बवाल

इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल स्कूल पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना ले आई। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया। आरोपित शिक्षक को थाना लाकर छोड़ देने से पीड़ित छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोपित शिक्षक धीरज पांडेय ने बताया कि स्कूल में प्रभार को लेकर हमें एक सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है। मेरे द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया गया है। उनपर जो भी आरोप लगाया गया है। वह पूरी तरह से गलत व बेबुनियाद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें