Hindi Newsबिहार न्यूज़Crackdown on cyber fraud 10 lakh numbers of fraudulent calls from abroad blocked sanchar sathi app

साइबर फ्रॉड पर नकेल, विदेशों से फ्रॉड कॉल वाले 10.20 लाख नंबर ब्लॉक; इस एप का कमाल दिख रहा

  • विदेश में बैठा साइबर ठग कुछ वेबसाइट बनाये हुए हैं। उन वेबसाइट पर जाकर अपना फोन नंबर डालते हैं। इसके बाद डिस्प्ले नंबर डालते हैं। डिस्प्ले नंबर बिहार के किसी जिला का लोकल नंबर होता है। जिसके पास फोन आता है उसे लगता कि बिहार के किसी जगह से फोन आया है। ऐसे 10.20 लाख नंबर को ब्लॉक किया गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताFri, 31 Jan 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
साइबर फ्रॉड पर नकेल, विदेशों से फ्रॉड कॉल वाले 10.20 लाख नंबर ब्लॉक; इस एप का कमाल दिख रहा

विदेश से आने वाली फर्जी कॉल पर लगाम लगाने की दिशा में दूरसंभार विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहार के लोगों के पास ठगी के लिए विदेशों से आए ऐसे ही 10.20 लाख कॉल नंबर को एक दिन में ब्लॉक किया गया है। ऐसी कॉल को ट्रेस करके दूर संचार विभाग ने तुरंत इन मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया है। दूर संचार विभाग ने संचार साथी एप से लोगों की मदद से इन कॉल की पहचान की गई है। अधिकारियों के मुताबिक ऐसी कार्रवाई अब नियमित तौर पर होगी।

बता दें कि ठगी से जुड़े कॉल को पकड़ने के लिए दूर संचार विभाग ने राज्य के उन सभी लोगों का नंबर अपने पास रखना शुरू किया है जो विदेश जाते हैं। क्योंकि विदेश जाने वाले अपने नंबर को विदेशी कॉल के लिए सक्रिय करवाते हैं। अब जब भी विदेशों से कॉल आती है तो नंबर का मिलान किया जाता है। अगर नंबर मिल जाता है तो उसे आगे बढ़ाया जाता है वर्ना उस कॉल को ब्लॉक कर दिया जाता है। 24 जनवरी को इन दस लाख 20 हजार ठगी वाली कॉल को एक साथ ब्लॉक किया गया है।

ये भी पढ़ें:लैंड फॉर जॉब में फंसे आरके महाजन, लालू यादव के समय रेल मंत्रालय में बड़े अफसर थे

फर्जी लोकल नंबर डायल कर विदेश से करते हैं ठगी

विदेश में बैठा साइबर ठग कुछ वेबसाइट बनाये हुए हैं। उन वेबसाइट पर जाकर अपना फोन नंबर डालते हैं। इसके बाद डिस्प्ले नंबर डालते हैं। यह डिस्प्ले नंबर बिहार के किसी भी जिला का लोकल नंबर होता है। इससे जिसके पास फोन आता है उसे लगता कि बिहार के किसी जगह से फोन आया है। वो फोन उठा लेता है। इसके बाद परिवार का सदस्य या मित्र बता कर ठगी कर लेता है। पिछले कुछ सालों से ठगी का यह तरीका काफी चल रहा है। लेकिन अब इस पर लगाम लगा दिया गया है। क्योंकि अब जैसे हर विदेश नंबर से कॉल डायल होगा। उसे तुरंत पकड़ा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में बिहार के मृतकों की संख्या 9 हुई, गोपालगंज से सर्वाधिक मौत

क्या कहते हैं अधिकारी?

राज्य में अब विदेशों से ठगी के लिए आनेवाली कॉल को पकड़ा जा रहा है। संचार साथी एप इसमें कारगर साबित हुआ है। एक दिन में लाखों कॉल को ब्लॉक किया गया है। ऐसे कॉल पर नियमित नजर रखी जा रही है। -बाबू राम, महानिदेशक, दूर संचार विभाग, बिहार और झारखंड

अगला लेखऐप पर पढ़ें