Hindi Newsबिहार न्यूज़Commando Wing control cyber fraud EOU prepare for selection Home Ministry

साइबर फ्रॉड पर लगाम कसेगा कमांडो विंग, ईओयू कराएगी चयन की तैयारी; गृह मंत्रालय करेगा फाइनल

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देख अपराधियों से निपटने की सख्त तैयारी की जा रही है। इसके लिए साइबर कमांडो विंग स्थापित की जाएगी। इसका गठन सभी राज्यों में होगा। गृह मंत्रालय की इस पहल पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुर, अमित चौधरीMon, 25 Nov 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on
साइबर फ्रॉड पर लगाम कसेगा कमांडो विंग, ईओयू कराएगी चयन की तैयारी; गृह मंत्रालय करेगा फाइनल

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देख अपराधियों से निपटने की सख्त तैयारी की जा रही है। इसके लिए साइबर कमांडो विंग स्थापित की जाएगी। इसका गठन सभी राज्यों में होगा। गृह मंत्रालय की इस पहल पर तैयारी शुरू कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों से वैसे पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं जो इस खास टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। साइबर कमांडों विंग में शामिल होने के लिए पुलिस वालों को स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा। उसमें पास होने के बाद ही उनका चयन हो सकेगा।

उक्त टेस्ट के लिए सिलेबस भी तैयार किया गया है। उस सिलेबस के अनुसार ही पुलिसकर्मियों को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) तैयारी कराएगी। यही वजह है कि इस खास टीम में शामिल होने के लिए उन पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है जो आईटी सिक्योरिटी और डिजिटल फोरेंसिक क्षेत्र के जानकार हों। जिलों से पुलिसकर्मियों के नाम मुख्यालय जाने के बाद उनकी तैयारी शुरू करा दी जाएगी। उसके बाद उनका नाम गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा, ताकि उनके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जा सके।

ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर फ्रॉड का करतूत,फर्जी वेबसाइट बना निकाली रेलवे की वैकेंसी

किसी भी स्तर के पुलिस वाले हो सकते हैं शामिल साइबर कमांडो विंग में किसी भी स्तर के पुलिस वाले शामिल हो सकते हैं। पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन होगा। राज्य के 13 जिलों ने उस टीम में शामिल होने के इच्छुक पुलिसकर्मियों के नाम मुख्यालय को भेज दिए हैं। जिन जिलों ने नाम भेजे हैं उनमें लखीसराय, पूर्णिया, खगड़िया, पटना, मोतिहारी, बक्सर, सीतामढ़ी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, सुपौल, समस्तीपुर और जमालपुर रेल जिला शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी ने बाकी जिलों को लिखा है और जल्दी ही मनोनयन के लिए पुलिसकर्मियों के नाम भेजने को कहा है, ताकि उस लिस्ट को गृह मंत्रालय को भेजा जा सके।

साइबर क्राइम में ये घटनाएं शामिल साइबर क्राइम की बात करें तो उसके तहत कंप्यूटर से जुड़े अपराध जिनमें कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क तक अवैध तरीके से पहुंच, वहां डेटा चोरी करना, साइबर बुलिंग यानी किसी की अश्लील तस्वीर या कमेंट को वायरल करना, साइबरस्टॉकिंग यानी डिजिटल माध्यम से किसी की इज्जत से खिलवाड़ करना, बायोमीट्रिक अंगूठे के निशान का दुरुपयोग, किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उनकी निजी क्षेत्र की छवि को कैप्चर आदि की घटनाओं को शामिल किया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें