Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish gift of Rs 514 crore to Kishanganj inspected the bypass road on foot

CM नीतीश की किशनगंज को 514 करोड़ की सौगात, बाइपास सड़क का पैदल किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के दौरान किशनगंज को 514 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान 235 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा बाइपास रोड और तालाब का भी जायजा लिया। इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला तत्पर दिखा।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, किशनगंजTue, 21 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
CM नीतीश की किशनगंज को 514 करोड़ की सौगात, बाइपास सड़क का पैदल किया निरीक्षण

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचे। उन्होंने किशनगंजवासियों को 514. 26 करोड़ रुपए की लागत से 235 योजनाओं की दी सौगात। इनमें 15117.28 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन तथा 36309.17 लाख रुपए की लागत से विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इनमें डेरामारी में 318.58 लाख की लागत से एक योजना का शिलान्यास, हालामाला में 103.08 लाख की लागत से 9 योजनाओं का उद्घाटन, कटहलडांगी में 52.15 लाख की लागत से 5 योजनाओं का उद्घाटन तथा महेशबथना में 14962.1 लाख की लागत से 171 योजनाओं का उद्घाटन एवं 35990.59 लाख की लागत से 49 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मंगलवार की दोपहर प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े तीन घंटा विलंब से अपने निर्धारित कार्यक्रम ठाकुरगंज के पटेसरी पंचायत अंतर्गत कटहलडांगी गांव पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर आसमान में दिखते ही लोगों में खुशी दिखी। काफी देर से लोग सीएम नीतीश कुमार का इंतजार कर रहे थे। खराब मौसम की वजह से सीएम के आने में देरी से लोग मायूस हो चले थे। लेकिन लगभग 2 बजे जैसे ही सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर ठाकुरगंज पहुंचा लोग खुशी से सीएम का अभिभावदन करने लगे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ब्लैक कमांडो के साथ पूरा जिला प्रशासन कटहल डांगी गांव में पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:सुपौल के वीरपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, सीएम नीतीश का ऐलान
ये भी पढ़ें:डिग्री कॉलेज, पर्यटन समेत 563 करोड़ की सौगात, बेगूसराय को CM नीतीश का तोहफा
ये भी पढ़ें:पिता जी ने अच्छा काम किया है,उन्हें वोट दें; बेटे निशांत की CM नीतीश के लिए अपील

मुख्यमंत्री के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किशनगंज -ठाकुरगंज पथ को पूरे बैरिकेड कर दिया गया था। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे ठाकुरगंज के बाइपास सड़क का निरीक्षण किये। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्थलों जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राजस्व /ग्रामीण विकास/ पंचायती राज विभाग के साथ सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग जनों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। जिसका मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और लाभुकों को आवास की चाबी भी सौंपी। मौके पर मंत्री, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, डीएम विशाल राज, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश 2 बजकर 44 मिनट पर हालामाला पहुंचे। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में लगाए गए स्टालों की ओर गए। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बनाए गए तालाब का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी , अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान,परिवहन सचिव संजय अग्रवाल,जीविका के सीओ हिमांशु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद रहे

अगला लेखऐप पर पढ़ें