Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan helped two people injured in road accident writhing in pain on road

चिराग पासवान को सड़क पर तड़पते दिखे दो युवक, गाड़ी रुकवाकर पहुंचाया अस्पताल

पटना से दरभंगा की ओर जाते समय केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को दो युवक सड़क पर तपड़ते हुए दिखाई दिए। चिराग ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर उनकी मदद की और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 29 Nov 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on
चिराग पासवान को सड़क पर तड़पते दिखे दो युवक, गाड़ी रुकवाकर पहुंचाया अस्पताल

केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का शुक्रवार को इंसानियत की मिसाल पेश की। पटना से दरभंगा जाने के दौरान उन्हें सड़क पर दो युवक घायल अवस्था में तड़पते हुए दिखाई दिए। चिराग ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। वे गाड़ी से उतरकर घायलों के पास गए। फिर उन्हें संभालकर तुरंत अपने काफिले की गाड़ी से उन्हें अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना वैशाली जिले के भगवानपुर की है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को दरभंगा के लिए निकले थे। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय के पास सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों युवक मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, अज्ञात वाहनचालक उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। जब चिराग का काफिला वहां से गुजरा तो केंद्रीय मंत्री दोनों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:आनंद मोहन और चिराग पासवान का झगड़ा बढ़ा, याद दिलाई नीतीश की कृपा

चिराग ने दोनों घायलों को संभालते हुए अपनी गाड़ी में बैठाकर तुरंत हाजीपुर अस्पताल पहुंचाया। यही नहीं, उन्होंने हाजीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर से बात भी की और इलाज के बारे में जानकारी ली। घायलों के साथ अपनी पार्टी लोजपा-आर के कुछ कार्यकर्ताओं को भी भेजा। फिलहाल घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वे सराय थाना इलाके के ही रहने वाले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें