Hindi Newsबिहार न्यूज़cancelled exam of bpsc in patna Bapu Sabhagar will be held at 4 January

बापू केंद्र पर एग्जाम की नई तारीख घोषित, आयोग ने कहा - पूरी परीक्षा नहीं होगी रद्द

12 हजार छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद लगभग 5200 ओएमआर शीट आयोग को प्राप्त हुई। हालांकि, हंगामे की वजह से हजार से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में मौजूद होने के बावजूद ओएमआर शीट नहीं मिली थी। मालूम हो कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 25 Dec 2024 05:35 AM
share Share
Follow Us on
बापू केंद्र पर एग्जाम की नई तारीख घोषित, आयोग ने कहा - पूरी परीक्षा नहीं होगी रद्द

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की रद्द की गई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 4 जनवरी को होगी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद आयोग ने वहां की परीक्षा रद्द कर दी थी।आयोग ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि 70वीं पीटी की पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा को लेकर कहा है कि यह अप्रैल 2025 में संभावित है। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है।

इस परीक्षा केंद्र पर 12 हजार छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद लगभग 5200 ओएमआर शीट आयोग को प्राप्त हुई। हालांकि, हंगामे की वजह से हजार से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में मौजूद होने के बावजूद ओएमआर शीट नहीं मिली थी। मालूम हो कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी।

जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई

बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि अभ्यर्थी बिना किसी तथ्य के भ्रांति फैलाने और आधारहीन सूचनाओं के आधार पर विवाद पैदाकर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के बहकावे में नहीं आयें। पटना पुलिस पूरे घटनाक्रम के साजिशकर्ताओं के खिलाफ जांच कर रही है। जांच के बाद ऐसे तत्वों पर परीक्षा कदाचार (निवारण) अधिनियम 2024, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।

बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में 10 दिनों तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी। कुछ अवांछित तत्वों की ओर से अफवाह फैलाई जा रही है कि परीक्षा में कुछ प्रश्न किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल प्रश्न पत्र से लिये गए। यह पूरी तरह गलत और अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित कर भड़काने की सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है।

27 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा

पटना के बापू केंद्र की रद्द परीक्षा के बदले चार जनवरी को होने वाली परीक्षा के अभ्यर्थी 27 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पटना के अलग अलग 25 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 12 हजार छात्रों को परीक्षा का दुबारा मौका दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में 11 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें