Hindi Newsबिहार न्यूज़Bumper recruitment in Bihar before elections Recruitment for 35383 posts in Health Department Mangal Pandey says

चुनाव से पहले बिहार में बंपर बहाली; स्वास्थ्य विभाग में 35383 पदों पर भर्ती, मंगल पांडेय ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि हेल्थ डिपार्टमेंट में जिन नए पदों पर बहालियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं, उनके अलावा हाल के दिनों में निकाली गयी रिक्तियों को मिलाकर कुल 35,383 पदों पर नई बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 26 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव से पहले बिहार में बंपर बहाली; स्वास्थ्य विभाग में 35383 पदों पर भर्ती, मंगल पांडेय ने दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग में 17092 नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो गया है। बहाली बिहार तकनीकी सेवा आयोग ( बीटीएससी ) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बहाली होगी। जबकि, तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में स्थायी नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 17 हजार नये पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन बहालियों में लिखित प्रतियोगी परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 4500 , विशेषज्ञ चिकित्सक के 638 एवं मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र के 565 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी है। ये नई बहाली भी इसी क्रम में की जा रही है।

35 हजार पदों पर हो रही नियुक्ति

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये सभी बहालियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन एवं संकल्प की देन है। इससे प्रदेश के युवाओं एवं महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री के रोजगार सृजन के संकल्प को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जिन नए पदों पर बहालियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं, उनके अलावा हाल के दिनों में निकाली गयी रिक्तियों को मिलाकर कुल 35,383 पदों पर नई बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 10 विभागों के 49591 पदों को भरने की तैयारी, चुनाव से पहले बंपर बहाली
ये भी पढ़ें:बिहार में इस साल बंपर बहाली, भरे जाएंगे 65000 पद; अलग-अलग आयोग निकालेगा वैकेंसी

कई पदों पर बहाली प्रक्रियाधीन

मंत्री ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम ) के तहत बहाली प्रक्रियाधीन हैं। जिनमें बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3,623, दंत चिकित्सक के 808, फॉर्मासिस्ट के 2,473, लैब टेक्नीनिशयन के 2,969, एक्स - रे तकनीशियन के 1,232, ईसीजी तकनीशियन के 242, शल्य कक्ष सहायक के 1,683, ड्रेसर के 3,326, फाईलेरिया निरीक्षक के 69, कीट संग्रहकर्ता के 53 पदों पर और बीपीएससी के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के 1,711 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:शिक्षक बहाली में 10% आरक्षण घटाया? हाई कोर्ट ने BPSC और सरकार से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का सपना होगा पूरा, 2800 आयुष चिकित्सकों की बहाली का ऐलान

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में एक के बाद एक नई बहाली की घोषणा हो रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बड़े स्तर पर बहालियों से रोजगार सृजन को नई दिशा मिली है। राज्य के युवा उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में रोजगार सृजन एवं उद्यमिता विकास के क्षेत्र में युवाओं के कैरियर को नया आयाम दिया गया हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें