बहन की डोली से पहले उठ गई भाइयों की अर्थी, वैशाली में तीन की मौत पर सड़क पर बवाल
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो भाई थे। उनकी बहन की शादी होने वाली है। तीसरा युवक भतीजा था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर भारी बवाल मच गया। आक्रोशित लोगों ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया। रोड पर आगजनी करके लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से यातायात ठप पड़ गया है। पुलिस लोगों को समझाने में लगी है। सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो भाई थे। उनकी बहन की शादी होने वाली है। तीसरा युवक भतीजा था। समारोह में पूजन के दौरान यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत हो गई। तीनों लोग बाइक पर सवार होकर भुइयां बाबा की पूजा से पहले न्योतन के लिए दही लाने जा रहे थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मृत युवक के बहन की शादी होनी थी। इस दौरान नूतन पूजा के लिए दही कम हो गई तो बाइक से दही लाने के लिए निकले तीन युवक जा रहे थे। उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर तीनों युवक की मौत हो गई। घटना हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग चांदपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर रसलपुर गांव के पास की है।
मरने वाले तीनों युवक की पहचान चांदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, लाल मोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार के 3 रूप में हुई। मौत की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। हंसता खेलता शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। परिजन सहित पूरे ग्रामीण गम में डूब गए हैं।