Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC preliminary exam paper goes viral candidates create ruckus in Patna

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर वायरल, पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा

बीपीएससी द्वारा शुक्रवार को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर वायरल हो गया। इसके बाद पटना में अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। हालांकि, वायरल पेपर की पुष्टि नहीं हुई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 13 Dec 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर वायरल, पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर वायरल हो गया है। हालांकि, यह असली प्रश्न पत्र है या नहीं, यह जांच का विषय है। हिन्दुस्तान वायरल पेपर की पुष्टि नहीं करता है। पेपर वायरल होने के बाद पटना में कुछ अभ्यर्थियों ने एग्जाम सेंटर के बाहर हंगामा कर दिया। छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और आयोग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। बता दें कि बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को राज्यभर में किया गया। लगभग 4.83 लाख लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

बताया जा रहा है कि दोपहर में जब परीक्षा चल रही थी तभी पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे की सूचना है। हालांकि, बीपीएससी की ओर से पेपर वायरल की खबर को अफवाह करार दिया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की भ्रामक सूचना के झांसे में न आने की सलाह दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें