Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC candidates protest in Patna Khan sir also present Movement for re exam intensifies

पटना में सड़क पर उतरे BPSC कैंडिडेट , खान सर और गुरु रहमान मौजूद; री-एग्जाम की मांग पर अड़े

  • बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर पटना में फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। केबीसी फेम प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर सड़क पर उतर गए हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
पटना में सड़क पर उतरे BPSC कैंडिडेट , खान सर और गुरु रहमान मौजूद; री-एग्जाम की मांग पर अड़े

BPSC 70th PT री-एग्जाम: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर पटना में फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। केबीसी फेम बिहार के प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर सड़क पर उतर गए हैं। वे पटना के गर्दनीबाग में आन्दोलन स्थल पर जा रहे हैं। उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी मार्च कर रहे हैं। 13 दिसम्बर और चार जनवरी को आयोजित की गयी बीपीएससी पीटी परीक्षा कैंसिल करके दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर आज पटना में छात्र सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि खान सर के पास कुछ ऐसा है जिसे परीक्षा में अनियमितता के तौर पर देखा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाद खान सर सबूत के साथ सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने जोरदार मांग किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग को दोबारा परीक्षा लेना ही होगा। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग पर बीपीएससी अभ्यथी पिछले 62 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। पप्पू यादव, प्रशांत किशोर जैसे नेता भी आन्दोलन कर चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल ने गांधी पटना पहुंचकर गर्दनीबाग में धरना पर बैठे छात्रों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी री-एग्जाम की मांग की है।

बीपीएससी पीटी परीक्षा का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है। पप्पू यादव और प्रशांत किशोर ने संपन्न परीक्षा को रद्द करने और री एग्जाम की मांग करते हुए मामला दायर किया है। प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं पर पटना प्रशासन की ओर से दर्ज मुकदमे को वापस लेने की भी मांग की गयी है। इस मामले में 28 फरवरी को अगली सुनवाई होने वाली है।

ये भी पढ़ें:BPSC चेयरमैन की नियुक्ति पर नीतीश सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

इस बीच कोचिंग संचालक गुरु रहमान गर्दनीबाग में धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। मांग के समर्थन में एक बार फिर कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को जुटाया जा रहा है। परीक्षा की तैयारी कराने वाले छात्रों को जुटाकर आंदोलन किया जा रहा है। चुनाव को देखते हुए दवाब बनाने की तैयारी है। इसमें परीक्षा में फेल और तैयारी करने वालों छात्रों को जुटाया गया है। काफी संख्या में महिलाएं आंदोलन में भाग लेने के लिए पहुंची है। प्रदर्शन को देखते हुए पटना में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। मुख्य चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:BPSC परीक्षा के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं, HC में 28 फरवरी को अगली सुनवाई

बता दें कि बीपीएससी सिविल सेवा की 70वीं पीटी परीक्षा 13 दिसम्बर 2024 को पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित की गयी थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अनिमितता का आरोप लगते हुए भारी बवाल हुआ। राज्य के अन्य केंद्रों पर कोई हंगामा नहीं हुआ। उसके बाद से ही लगातार पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग की जा रही है। बीपीएससी ने बापू परिसर सेंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया और चार जनवरी को एक सेंटर के 12 हजार परीक्षार्थियों का री-एग्जाम ले लिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन नहीं करने की बात करने वाले बीपीएससी ने उनके साथ वादा खिलाफी की। आन्दोलन के क्रम में कई बार अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं पर एफआईआर दर्ज किया गया। उनकी गिरफ्तारी भी हुई। खान सर और गुरु रहमान को हिरासत में लिया गया। इधर प्रशांत किशोर ने री-एग्जाम की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया। इसे लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें