8.8 किलोमीटर पइन का हो रहा जीर्णोद्धार, खेतों तक पहुंचेगा पानी
8.8 किलोमीटर पइन का हो रहा जीर्णोद्धार, खेतों तक पहुंचेगा पानी8.8 किलोमीटर पइन का हो रहा जीर्णोद्धार, खेतों तक पहुंचेगा पानी8.8 किलोमीटर पइन का हो रहा जीर्णोद्धार, खेतों तक पहुंचेगा पानी8.8 किलोमीटर...

8.8 किलोमीटर पइन का हो रहा जीर्णोद्धार, खेतों तक पहुंचेगा पानी डीएम ने अरियरी में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य कार लिया जायजा लघु जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को दिये कई निर्देश फोटो मनोज अरियरि : अरियरि में सिंचाई योजना का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन । शेखपुरा, निज संवाददाता। अरियरी प्रखंड के किसानों को सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 8.8 किलोमीटर पइन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। डीएम आरिफ अहसन ने हर खेत तक पानी योजना के तहत विमान से रतोइया खंधा तक चल रहे पइन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। लघु जल संसाधन विभाग को प्राक्कलन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। पइन का जीर्णोद्धार हो जाने पर विमान, चवनिया, दुअनिया, रामपुर, बेलछी, सनैया, करकी, मौलानगर, अरियरि, ककडार, हुसैनाबाद, फरपर, पणढ़र सहित करीब डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों को सिंचाई करने में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।