Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today IMD dense fog alert from Patna to Purnia satellite image

Bihar Weather: पटना से पूर्णिया तक बहुत घने कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिखाई सैटेलाइट तस्वीर

मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के 30 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कुहासे के दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इससे ट्रेनों और विमानों का परिचालन भी प्रभावित होने के आसार हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 21 Jan 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: पटना से पूर्णिया तक बहुत घने कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिखाई सैटेलाइट तस्वीर

Bihar Weather Today: बिहार में मंगलवार को कई जिलों में बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सैटेलाइट तस्वीर जारी कर उत्तर, मध्य और पूर्वी बिहार में अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पटना से पूर्णिया और पश्चिम चंपारण जिले तक कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर शून्य हो गई है। इससे वाहनों के परिचालन के अलावा ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है।

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार सुबह तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट जारी कर 30 जिलों में घने से बहुत घने कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। जिन जिलों में चेतावनी जारी हुई है, उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मोतिहारी, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार शामिल है।

ये भी पढ़ें:होली पर बिहार आने का टेंशन, विमानों का बढ़ा किराया;ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

कुहासा छाए रहने की स्थिति में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार सुबह की एक सैटेलाइट फोटो भी जारी की गई है। इसमें बिहार के ऊपर घने कोहरे की परत छाई हुई नजर आ रही है। दोपहर तक राज्यभर में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम वैज्ञानिक ए. सत्तार के अनुसार मुजफ्फरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे कोहरे का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा। वहीं, ठंड में भी कमी आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें