Hindi Newsबिहार न्यूज़indigo spice jet ticket rates are high and waiting list increased in tejas rajdhani and other trains in holi

इंडिगो का किराया 10,000 के पार तो स्पाइस जेट से सफर भी महंगा, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट; होली पर बिहार आने का टेंशन

  • इंडिगो की दोपहर 1255 की उड़ान का किराया 8426 रुपये है जबकि शाम छह बजकर पांच मिनट की उड़ान का किराया भी इतना ही है। इंडिगो की वन स्टॉप फ्लाइट (वाया हैदराबाद) का किराया दस हजार 348 रुपये है। किराये में बढ़ोतरी सात मार्च के बाद से ही दिखने लगी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मसं, पटनाTue, 21 Jan 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
इंडिगो का किराया 10,000 के पार तो स्पाइस जेट से सफर भी महंगा, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट; होली पर बिहार आने का टेंशन

होली में बिहार आने की दुश्वारियां इस बार भी कम होने वाली नहीं है। 14 मार्च को होली है, लेकिन सात मार्च के आसपास से ही बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनों में टिकटों की प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है। विमानों का भी यही हाल है। पटना, दरभंगा और गया आने वाले विमानों की टिकट अभी से डेढ़ से दो गुना तक महंगी हो गई हैं। नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, और पुणे सहित अन्य शहरों से लोग होली के समय घर आते हैं। टिकटों की मांग को देखते हुए विमानन कंपनियों ने अभी से जेबें ढीली करने की तैयारी में हैं।

नई दिल्ली-पटना मार्ग पर सात मार्च को संपूर्ण क्रांति की थ्री एसी में 97 वेटिंग है। 2एसी में 36 जबकि फर्स्ट एसी में सात वेटिंग है। स्लीपर में 111 वेटिंग है। इसी दिन तेजस राजधानी में थ्री एसी 60, टू एसी में 15 और फर्स्ट एसी में चार वेटिंग है। मगध एक्सप्रेस के स्लीपर में इस दिन 71, थ्री एसी में 55 जबकि टू एसी में 15 वेटिंग है। इस दिन इस ट्रेन की फर्स्ट एसी में दो वेटिंग है। श्रमजीवी में इस दिन स्लीपर में 66, भागलपुर गरीब रथ में 143 वेटिंग है।

ये भी पढ़ें:सऊदी और पाकिस्तान से फोन, मैथिली-भोजपुरी भाषा का यूज; साइबर ठगों की साजिश

मुंबई -पटना मार्ग पर विमान किराया 8500 रुपया पहुंचा

मुंबई से पटना के बीच सामान्य दिनों का किराया पांच हजार के आसपास का है। होली के ठीक एक दिन पहले यानी 13 मार्च को न्यूनतम किराया अभी ही लगभग 8500 रुपये पहुंच गया है। इंडिगो की दोपहर 12.55 की उड़ान का किराया 8426 रुपये है जबकि शाम छह बजकर पांच मिनट की उड़ान का किराया भी इतना ही है। इंडिगो की वन स्टॉप फ्लाइट (वाया हैदराबाद) का किराया दस हजार 348 रुपये है। किराये में बढ़ोतरी सात मार्च के बाद से ही दिखने लगी है।

नई दिल्ली-पटना मार्ग पर अधिकतम किराया 8076

नई दिल्ली-पटना मार्ग पर सामान्य दिनों में किराया साढ़े तीन हजार से चार हजार रहता है। लेकिन, होली के पहले सात मार्च को अधिकतम किराया 75 सौ पहुंच गया है। एयर इंडिया की सुबह 8.20 बजे की उड़ान का किराया इस दिन 7430 रुपये है। इस दिन न्यूनतम किराया पांच हजार है। 12 मार्च को अधिकतम किराया 9094 है। स्पाइस जेट की सुबह 8.30 की उड़ान का किराया 8 हजार 76 रुपये है। बेंगलुरु -पटना मार्ग पर सात मार्च को अधिकतम किराया 8340 है जबकि 13 मार्च को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान का 8971 है। इस दिन सबसे महंगी उड़ान स्पाइस जेट की 9758 रुपये है।

संपूर्ण क्रांति, तेजस राजधानी ट्रेनों में वेटिंग

होली के एक दिन पहले संपूर्ण क्रांति के स्लीपर में 97, थ्री एसी में 59, टू एसी में 17 जबकि फर्स्ट एसी में पांच वेटिंग है। इस दिन तेजस राजधानी में टू एसी में आरएसी और थ्री एसी में सात वेटिंग है। 13 मार्च को पूर्वा एक्सप्रेस की स्लीपर में 68 वेटिंग, थ्री एसी में 24 वेटिंग, टू एसी में आठ वेटिंग और फर्स्ट एसी में दो वेटिंग है।

बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों की स्थिति

संघमित्रा एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी में सात मार्च के बाद प्रतीक्षा सूची बढ़ने लगी है। सात मार्च को स्लीपर में 217, थ्री एसी में 119 जबकि 2 एसी में 51 वेटिंग है। आठ, नौ और दस मार्च को प्रतीक्षा सूची और लंबी हो गई है। 12 मार्च को स्लीपर में 184, थ्री एसी में 80, टू एसी में 28 वेटिंग हैं।

मुंबई मार्ग पर भी बुरा हाल

12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सात मार्च को स्लीपर में 136 वेटिंग, थ्री एसी में 104, टू एसी में 45 जबकि फर्स्ट एसी में सात वेटिंग है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल पटना स्लीपर में 102, थ्री एसी 61, टू एसी 23 और फर्स्ट एसी को दो वेटिंग है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पटना सुपरफास्ट में सात मार्च को स्लीपर में 114, थ्रीएसी में 58 और टू एसी में 20 वेटिग है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें