Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar people are looking for job and registered on national carrer service

देश में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार अव्वल, बंगाल और महाराष्ट्र के लोगों को भी चाहिए रोजगार

  • रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बाद सबसे अधिक पश्चिम बंगाल के 2 लाख 5 हजार 933 (18.66 ) बिना पढ़े-लिखे लोगों ने नौकरी पाने के लिए निबंधन कराया है। महाराष्ट्र के 1 लाख 95 हजार 880 (17.75 ) निरक्षरों ने नौकरी पाने के लिए निबंधन कराया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 19 Feb 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
देश में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार अव्वल, बंगाल और महाराष्ट्र के लोगों को भी चाहिए रोजगार

रोजी-रोजगार की तलाश निरक्षर भी कर रहे हैं। देशभर में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार के सबसे अधिक 53 फीसदी लोग हैं। दिसंबर 2024 तक नेशनल कॅरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर नौकरी पाने के लिए बिना पढ़े-लिखे 11 लाख 3 हजार 804 लोगों ने निबंधन किया है। इनमें 6 लाख 18 हजार लोग सिर्फ बिहार के हैं। उत्तरप्रदेश सहित 28 राज्यों में बिना पढ़े-लिखे मात्र एक प्रतिशत लोगों ने ही नौकरी पाने के लिए निबंधन किया है।

रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बाद सबसे अधिक पश्चिम बंगाल के 2 लाख 5 हजार 933 (18.66 ) बिना पढ़े-लिखे लोगों ने नौकरी पाने के लिए निबंधन कराया है। महाराष्ट्र के 1 लाख 95 हजार 880 (17.75 ) निरक्षरों ने नौकरी पाने के लिए निबंधन कराया है। उत्तर प्रदेश के ऐसे लोगों की संख्या मात्र 10 हजार 818 (0.98) है। दिल्ली में यह संख्या 425 (0.04 ) है।

ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात

झारखंड के 5 हजार 452 (0.49 ) तो उत्तराखंड के सिर्फ 220 बिना पढ़े-लिखे लोगों ने नौकरी पाने की इच्छा जताई है। नौकरी और रोजगार पाने के लिए निरक्षर से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले 5 करोड़ 29 लाख 2 हजार 62 लोगों ने एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें 37 लाख 83 हजार 469 लोग यानी 7.15 लोग बिहार के हैं।

निबंधन कराने पर ही मिलता है रोजगार

राज्य या केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर जिला से लेकर प्रमंडल मुख्यालय में रोजगार मेला/जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराए बेरोजगारों को ही शामिल होने का अवसर मिलता है। वैसे तो रोजगार मेला में शामिल होने के पहले बेरोजगारों को निबंधन कराना अनिवार्य होता है पर रोजगार मेला के दौरान भी बेरोजगारों को ऑन द स्पॉट निबंधन की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें:डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात; CM नीतीश की यात्रा

इस तरह रोजी-रोजगार की तलाश करने वालों के लिए एनसीएस पोर्टल सहायक साबित होता है। हर उम्र के लोग एनसीएस पोर्टल पर निबंधन करा सकते हैं। इस पोर्टल पर रिक्त पदों के बारे में भी जानकारी मिलती है। बेरोजगारों को किस कंपनी में नौकरी मिलेगी, इसकी जानकारी भी मिलती है। नौकरी की तलाश करने वाले युवा www.ncs.gov.in पोर्टल पर अपना निबंधन करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के 30 जिलों में सुअरों का आंतक, खेत तबाह कर किसानों को भी काट रहे
अगला लेखऐप पर पढ़ें