Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar education department ACS S Siddhartha reached Nalanda school prayed with children asked many questions

नालंदा के स्कूल में अकेले पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों के साथ की प्रार्थना;

  • एसीएस एस सिद्धार्थ नालंदा के नूरसराय के सरदारबिगहा स्कूल स्कूल में बिना तामझाम के अकेले पहुंच गए और सामान्य व्यक्ति के रूप में प्रार्थना की कतार में शामिल हो गए। लेकिन, कुछ शिक्षकों ने उन्हें पहचान लिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाFri, 31 Jan 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
नालंदा के स्कूल में अकेले पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों के साथ की प्रार्थना;

सरल और सौम्य स्वभाव के लिए चर्चित बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ का एक अनोखा अंदाज शुक्रवार को सामने आया। एसीएस नालंदा के नूरसराय के सरदारबिगहा स्कूल में बिना तामझाम के अकेले पहुंच गए और सामान्य व्यक्ति के रूप में प्रार्थना की कतार में शामिल हो गए। लेकिन, कुछ शिक्षकों ने उन्हें पहचान लिया। उसके बाद एसीए बच्चों और शिक्षकों से रूबरू हुए विद्यालय में पठन पाठन समेत सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बच्चों से उन्होंने घुलमिलकर बात की। हालांकि अपर मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण से जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया।

स्कूल तक पहुंचने से पूर्व उन्होंने सरकारी वाहन को काफी पहले रोक दिया और अकेले सरदारबिगहा स्कूल पहुंचे गए। इस वजह से एसीएस के आने का पता किसी को नहीं चला। लेकिन शिक्षक द्वारा पहचान लिए जाने के बाद उन्होंने बच्चों से शिक्षा, सुविधा, एमडीएम, नया मेनू, अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी छात्रों के साथ साथ शिक्षकों से ली। स्कूल में साफ सफाई कम होने पर एसीएस ने बच्चों को इसकी महत्ता बतायी। साथ ही, नियमित रूप से सफाई करने व कराने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें:हैलो मैडम, जूही भारती बोल रही हैं; जब ACS सिद्धार्थ करने लगे शिक्षिका की तारीफ

एसीएस के अचानक पहुंचने की खबर सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से फैल गई। यह जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत विभाग के अन्य अधिकारी आनन फानन में नूरसराय पहुंचे। सरदार बिहगा स्कूल में निरीक्षण के बाद एसीएस अन्य विद्यालयों की जांच के लिए आगे निकल गए। एस सिद्धार्थ से मिलकर बच्चे बहुत खुश दिख रहे थे।

ये भी पढ़ें:ACS एस सिद्धार्थ ने बदला क्लास का सीटिंग प्लान, बच्चों को बचपन की कहानी सुनाई
ये भी पढ़ें:कंचे खेले, पतंग उड़ाई, बने IAS; बच्चों को ACS एस सिद्धार्थ ने बताई बचपन की कहानी
अगला लेखऐप पर पढ़ें