Severe Heat and Humidity Hit Bhagalpur Weather Forecast for Next Days दो दिन बाद दिन का पारा फिर 40.0 डिग्री के पार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Heat and Humidity Hit Bhagalpur Weather Forecast for Next Days

दो दिन बाद दिन का पारा फिर 40.0 डिग्री के पार

भागलपुर में वैशाख की गर्मी कहर बरपा रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने की संभावना है, हालांकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन बाद दिन का पारा फिर 40.0 डिग्री के पार

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जाता वैशाख अब गर्मी के रूप में कहर ढा रहा है। इस पर वायुमंडल में बढ़ी आर्द्रता के कारण उमस ने भी लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। बुधवार सुबह से लेकर शाम तक बेहिसाब गर्मी व उमस पड़ी। घर से बाहर निकले लोगों के पसीने निकल गये तो वहीं उमस ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले तीन दिन तक गर्मी व उमस से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है। हां, आंशिक बदरी के बीच 16 से 18 मई के बीच जिले के एक से दो स्थानों पर तेज हवाओं संग गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

3.1 डिग्री सेल्सियस दिन का तो 1.9 डिसे रात का पारा उछला बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 3.1 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 3.2 व 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे 52 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 36 प्रतिशत पर आ गई। वहीं बीते 24 घंटे में 7.1 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही। कल-परसों धूल भरी आंधी के बीच बौछारें पड़ने का अनुमान बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को आंशिक बदरी के बीच बेहिसाब गर्मी व उमस सताएगी। वहीं शुक्रवार एवं शनिवार को आंशिक बदरी के बीच दिन जिले में धूल भरी आंधी के बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार से शनिवार के बीच दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।