Dangerous Broken Sidewalk Cover Under Bholanath Bridge Causes Accidents in Bhagalpur भोलानाथ पुल के नीचे फुटपाथ का ढक्कन टूटा, गिर रहे लोग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDangerous Broken Sidewalk Cover Under Bholanath Bridge Causes Accidents in Bhagalpur

भोलानाथ पुल के नीचे फुटपाथ का ढक्कन टूटा, गिर रहे लोग

भागलपुर में भोलानाथ पुल के नीचे फुटपाथ का ढक्कन टूटने से राहगीरों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर पानी भर जाने के कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय दुकानदार और महिलाएं इस स्थिति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
भोलानाथ पुल के नीचे फुटपाथ का ढक्कन टूटा, गिर रहे लोग

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोलानाथ पुल के नीचे बने फुटपाथ का ढक्कन टूटने से स्थानीय व राहगीरों को आने-जाने में खतरे का सामना करना पड़ रहा है। टूटे ढक्कन के कारण यह जगह दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। स्थानीय दुकानदार राजेश कुमार राय ने बताया कि अक्सर पुल के नीचे पानी भरा रहता है। कई राहगीर फुटपाथ के इस टूटे ढक्कन में गिर भी चुके हैं और कई राहगीरों को गंभीर चोटें भी आईं। उन्होंने बताया कि बारिश या नाले के ओवरफ्लो के कारण अक्सर पानी भर जाता है, जिससे कारण बाइक सवार, राहगीर अक्सर गिरते रहते हैं। राहगीर शुभम कुमार ने बताया इस रास्ते से आना-जाना आसान रहता है, लेकिन जब पानी भर जाता है तो हमें मजबूरी में इसी टूटे हुए ढक्कन से होकर जाना पड़ता है। अब फुटपाथ के ढक्कन के टूट जाने से डर लगने लगा है, इसलिए अब संभल कर चलना पड़ता है। स्थानीय महिलाएं मीता चौधरी और पल्लवी कुमारी ने बताया नाले का गंदा पानी आमदिनों में भी भर जाता है, जिससे चलने में बहुत परेशानी होती है। अब तो फुटपाथ का ढक्कन भी टूट गया है, दिन में जैसे-तैसे निकल जाते हैं लेकिन रात में गिरने का डर बना रहता है।

वहीं, नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि जिस जगह की बात की जा रही है, उसकी जानकारी मुझे अभी नहीं है। कल उस जगह की जांच कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।