शहर में चौथे फ्लाईओवर के निर्माण की हो रही तैयारी
मुस्लिम हाईस्कूल के पास समपार फाटक रोड में हुई मिट्टी की जांच मिट्टी की जांच

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में चौथे फ्लाईओवर के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। मुस्लिम हाईस्कूल के पास समपार फाटक रोड में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है। पहले यह योजना बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पास थी। लेकिन अब यह योजना रेलवे के अधीन हो गया है। अब रेलवे ही स्वाइट टेस्ट (मिट्टी की जांच) करा रहा है। मिट्टी की जांच के बाद ही पिलरों की ऊंचाई का निर्धारण किया जाएगा। बताया गया कि रेलवे की जमीन पर 12 मीटर ऊंचा, 10 मीटर चौड़ा आरओबी बनेगा। रेलवे ने तीन आरओबी को हटाने के लिए एकमुश्त 249 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है।
इस राशि से मुस्लिम हाई स्कूल के पास का रेलवे फाटक के अलावा एकचारी व सुल्तानगंज के पास रेलवे फाटक को हटाने के लिए आरओबी बनाया जाएगा। तीनों जगह टू-लेन का आरओबी बनाया जाएगा। बता दें कि अब तक तीन फ्लाईओवर में एक उल्टा पुल ही कार्यरत है। जबकि दो निर्माणाधीन है। इसमें दूसरा भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर का निर्माण है। जिसका आधा काम पूरा हुआ है। तीसरे फ्लाईओवर बौंसी पुल के निर्माण की तैयारी चल रही है। निविदा फाइनल है। कार्य एजेंसी को वर्क ऑर्डर देना शेष है। पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन हेमंत कुमार का कहना है कि तीनों स्थल पर आरओबी के लिए भूमि अर्जन की जरूरत है। रेलवे ने इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र दिया है। प्रक्रिया थोड़ी लंबी है, लेकिन काम जल्द शुरू कराया जा सकेगा। गौरतलब है कि पश्चिमी क्षेत्र में मुस्लिम हाईस्कूल के पास जाम के चलते स्टेशन रोड से परबत्ती तक जाम की स्थिति बनी रहती है। दक्षिणी क्षेत्र में पंखा टोली, हबीबपुर, शाहजंगी आदि इलाकों में भी आवागमन की समस्या बन जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए पुल निर्माण निगम ने परियोजना तैयार किया था लेकिन काम रेलवे के पास चला गया। अन्य फ्लाईओवर की क्या स्थिति भोलानाथ पुल : वरीय परियोजना अभियंता (एसपीई) ज्ञानचंद दास ने बताया कि भोलानाथ पुल पर फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य जारी है। रेलवे से जीएडी अप्रूव करवा दिया गया है। रेलवे से अब ड्राइंग फाइनल होना बाकी है। यह भी अगले माह हो जाएगा। उन्होंने स्वीकारा कि निर्माण शुरू होने में करीब छह माह की देरी हुई है। वैसे, मार्च तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बौंसी पुल : बौंसी रेललाइन पर फ्लाईओवर निर्माण का टेंडर फाइनल हुआ है। हरदेव कंस्ट्रक्शन को काम मिला है। लेकिन एसपीई बताते हैं कि विभागीय निविदा समिति की रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है। इस रिपोर्ट के बाद ही निर्देशानुसार वर्क ऑर्डर जारी करने का काम होता है। इसके बाद उपलब्ध राशि भू-अर्जन के लिए संबंधित विभाग को दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।