Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhagalpur airport ground decorated for PM Modi rally stalls of agricultural products set up

पीएम मोदी की रैली के लिए सजा भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान, कृषि उत्पादों के लगे स्टॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में सोमवार को किसान रैली को संबोधित करने वाले हैं। कार्यक्रम स्थल पर बिहार के खास कृषि उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की रैली के लिए सजा भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान, कृषि उत्पादों के लगे स्टॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रस्तावित किसान जनसभा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी की जनसभा होगी। यहां पूरे बिहार से कृषि उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। इसकी निगरानी स्वयं कृषि विभाग के वरीय अधिकारी कर रहे हैं। प्रदर्शनी में आलू अनुसंधान केंद्र, पूसा, बीएयू के उत्पाद रहेंगे, तो स्थानीय किसानों के भी कुछ विशिष्ट कृषि उत्पादों को जगह मिलेगी। विशेष रूप से भागलपुर की कतरनी का स्टॉल भी रहेगा जिसका पीएम मुआयाना करेंगे। सभा में किसानों को अच्छी संख्या में लाने के लिए कृषि विभाग और एनडीए गठबंधन की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं।

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय भागलपुर में कैंप कर रहे हैं। वहीं राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल भी भागलपुर में ही हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दोपहर बाद भागलपुर पहुंचे। इधर प्रशासनिक स्तर से भी लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस जनसभा में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। इसके अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिह, चिराग पासवान और ललन सिंह भी जनसभा में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:भागलपुर दौरे पर पीएम मोदी को पप्पू यादव ने कोसा, बंद की चेतावनी दी

पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर रैली से सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में करीब 22 हजार 700 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें